पंचायत प्रतिनिधियों को धमकाकर PM की सभा में भीड़ जुटाने का फरमान: तेजस्वी

| BY

kmSudha

बिहार

तीसरा पक्ष ब्यूरो :पटना, 24 अप्रैल 2025 को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ द्वारा पंचायती राज दिवस के अवसर पर पटना स्थित कर्पूरी सभागार में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवकुमार यादव ने किया.

WhatsApp Image 2025 04 24 at 8.27.01 PM तीसरा पक्ष

पंचायती राज को कमजोर करने की साजिश, PM की सभा में धमकाकर भीड़ जुटाई: तेजस्वी यादव

श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार अफसरों के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों को डराने-धमकाने और उनके अधिकार छीनने का काम कर रही है.सरकार की मंशा पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने की है, क्योंकि वह पंचायतों को सशक्त नहीं देखना चाहती.पंचायत प्रतिनिधियों ने इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें डराकर और दबाव डालकर प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया. पंचायती राज विभाग ने इसके लिए पत्र जारी कर आदेश दिया और लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

WhatsApp Image 2025 04 24 at 8.27.01 PM 2 तीसरा पक्ष

20 साल में बिहार सरकार, 11 साल में केंद्र ने बिहार के साथ अन्याय किया : तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन की स्थिति देश में सबसे गंभीर है. पिछले 20 वर्षों में बिहार सरकार और 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार के साथ अन्याय किया है. बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है, पलायन सबसे अधिक है, और न तो कोई उद्योग-धंधे हैं, न ही कल-कारखाने. किसानों की आय भी देश में सबसे कम है.केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा बंद कर दिया और न ही कोई विशेष आर्थिक पैकेज या सहायता दी. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है.

WhatsApp Image 2025 04 24 at 8.27.03 PM 1 तीसरा पक्ष

बिहार की जनता बदलाव चाहती है, 20 साल पुरानी सरकार से मुक्ति : तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार के साथ किया गया व्यवहार स्पष्ट दिखता है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और 20 साल पुरानी नाकाम सरकार से मुक्ति चाहती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किसान भी वही बीज चुनते हैं, जो अच्छी फसल दे.बिहार की जनता भी वही नेतृत्व चाहती है, जो उनके सुख-दुख में साथ दे. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार ने सबसे अधिक सांसद देकर एनडीए की सरकार बनवाई, लेकिन बिहार को नजरअंदाज कर सारी आर्थिक सहायता गुजरात को दी जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के प्रति सोच को दर्शाता है.

WhatsApp Image 2025 04 24 at 8.27.01 PM 3 तीसरा पक्ष

माई-बहन मान योजना’ से महिलाओं को 2500 रुपये/माह : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए महागठबंधन की सरकार बनने पर ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा, गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये निर्धारित की जाएगी.सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन, और दिव्यांगता पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। साथ ही, स्मार्ट मीटर की खामियों को ठीक कर 200 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी.

WhatsApp Image 2025 04 24 at 8.27.03 PM 2 तीसरा पक्ष

100% डोमिसाइल नीति लागू : तेजस्वी यादव

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के संकल्प को हर स्तर पर पूरा किया जाएगा ताकि पलायन की समस्या से मुक्ति मिले और बिहार समृद्ध बने। इसके लिए उद्योग और कल-कारखाने स्थापित किए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और बिहार खुशहाल हो.

श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने हक और अधिकारों के लिए संघर्ष और आंदोलन करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों और श्री लालू प्रसाद यादव के विचारों को पंचायत स्तर तक जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया, ताकि गरीबों को हर स्तर पर भागीदारी मिल सके.

प्रदेश प्रवक्ता श्री एजाज अहमद ने बताया कि अपने संबोधन से पहले नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. सभी उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मृतकों के परिजनों एवं आश्रितों के प्रति सहानुभूति प्रकट की.

पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह, श्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्री एजाज अहमद, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, मुख्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुंद सिंह, श्री कुमर राय, श्री जीतेंद्र कुमार, श्री उमेश यादव, श्री शंभू नाथ, श्री प्रणव कश्यप, श्री विरेंद्र कुमार, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Trending news

Leave a Comment