अपने लोग (गुरु रविदास) :के आमंत्रण पर पटना में जुटे कई माननीय व बुद्धिजीविगण

| BY

kmSudha

बिहार

रविदास समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान विषय पर गहरी परिचर्चा

IMG20230122145749 1 तीसरा पक्ष
Photo- जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीति शोध संस्थान,10 सरदार पटेल मार्ग, पटना

तीसरा पक्ष,पटना।। आज रविवार दिनांक 22 जनवरी 2023 को मैंगल्स रोड में स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीति शोध संस्थान,10 सरदार पटेल मार्ग, पटना में रविदास समाज से जुड़े अनेक बुद्धिजीवी,विधायक, सांसद, मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन अपने लोग (गुरु रविदास) नामक एक सामाजिक संगठन ने किया। इसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सेवा निवृत्त पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) श्री प्रभु राम ने किया और संचालन डॉ. आनंद कुमार ने किया।इस कार्यक्रम की आयोजन में डॉ मुंशी प्रसाद जो इस संगठन के महासचिव है, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर संगठन के इन पदाधिकारियो के अलावे कार्यक्रम में श्री अशोक रंजन, राजेन्द्र प्रताप एवं अमरजीत कुमार आदि अनेक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदासजी की फोटो पर माल्यार्पण के उपरांत हुआ। इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर एवं बुद्ध को भी नमन किया गया।

कार्यक्रम में कई माननीयगण भी शामिल हुए

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर कुटुंबा विधान सभा सदस्य एवं कांग्रेस के बिहार विधान सभा मे मुख्य सचेतक श्री राजेश कुमार राम, बिहार राज्य खाद्य आयोग जे अध्यक्ष श्री विद्यानंद विकल, गरखा बिधान सभा सदस्य एवं बिहार सरकार में मंत्री श्री सुरेन्द्र राम,भाजपा के पूर्व सांसद व मंत्री और वर्तमान में विधान परिषद सदस्य श्री जनक राम,राजापाकर वैशाली से कांग्रेस की विधान सभा सदस्य श्रीमती प्रतिमा कुमारी के साथ साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक श्री अशोक राम आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजेश कुमार राम ने रविदास समाज की उपस्थिति एवं प्रतिनिधत्व पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि- बिहार में रविदास समाज की संख्या जिस अनुपात में है उस अनुपात में विधान सभा और लोकसभा में इसकी प्रतिनिधित्व नहीं है।

विद्यानंद विकल ने कहा कि रविदास समाज का कोई अपना सर्वमान्य नेता नहीं होने की वजह से समाज की स्थिति दयनीय व चिंताजनक है।

IMG20230122144015 तीसरा पक्ष

प्रतिमा कुमारी ने कहा कि समाज में जो लोग आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सबल हो गए हैं, उनमें से कुछ लोग समाज से कट गए हैं और समाज से रोटी और बेटी का रिश्ता भी तोड़ लिए हैं।
भाजपा के पूर्व सांसद श्री जनक राम ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि समाज से जब भी कोई नेता आगे बढ़ना चाहता है तो समाज के लोग ही उनके रास्ते मे रोड़ा बन जाते हैं।
अंत मे,इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्री सुरेन्द्र राम ने समाज में एक दूसरे लोगों को मदद करने के अलावे सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम में बिहार सर्कार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनेक ममता दीदी भी शामिल हुई। पटना से सटे स्थानीय इलाको के अलावे बिहार के कई जगहों से लोग और बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया था।

 

Trending news

Leave a Comment