आइसा (AISA)ने चंद्रशेखर का 28वें शहादत दिवस मनाई

| BY

kmSudha

बिहार

नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा को भगवाकरण किया जा रहा है – कॉ सबीर कुमार

तीसरा पक्ष ब्यूरो :आज 31 मार्च 2025को पटना में आइसा ने अपने राज्य राज्य कार्यालय में आइसा के नेता व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शहीद कॉ चंद्रशेखर के 28वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। इनके सहादत दिवस पर आइसा के कई छात्र ने उपस्थित रहे।

इनके सहादत दिवस के मौके पर इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव कॉ सबीर कुमार ने कहा कि शहीद कॉ चंद्रशेखर संघर्षों के प्रतीक हैं। सिवान के एक गांव से निकलकर जे.एन.यू. कैंपस में पहुंचने के बीच उनका संघर्ष अनुकरणीय है। बाद में जे.एन.यू. छात्रसंघ का अध्यक्ष बनकर कैंपस के साथ साथ पूरे देश भर के उस समय के राजनीतिक परिस्थितियों का सामना करना उनके लिए काफी संघर्ष पूर्ण परिस्थितिओ से भरा रहा। आज देश के कैंपसों पर हमला किया जा रहा है और नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा को भी भगवाकरण किया जा रहा है इसलिए ऐसे उस दौर में कॉ. चंदू को याद करना बहुत जरूरी हो जाता है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के निजीकरण के कारण और आरक्षण को खत्म करने के वजह से समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा महंगी शिक्षा के वजह से कैंपसों से वंचित होते जा रहा है उसके लिए हमलोगो को इस हमें संघर्ष को और तेज करने की जरूरत है ।

इस श्रद्धांजलि में उपस्थित हुए RYA राज्य सह सचिव कॉ. विनय नें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि कॉ. चंद्रशेखर चंदू के सपनों का भारत बनाने के लिए छात्र-युवाओं को संकल्प लेना चाहिए और उनके संघर्ष के विरासत को आगे बढ़ना है।

आइसा राज्य सह सचिव कॉ. लोकेश ने कहा कि जेएनयू कैंपस से निकलकर जब सिवान दुबारा पहुंचे तो तब के परिस्थितियों के मुताबिक दलित भूमिहीन मजदूरों के बीच काम करना शुरू किया। जहां सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा उनको हत्या कर दिया गया ।

लेकिन आज शहीद कॉ चंद्रशेखर हमलोगो के बीच नहीं है लेकिन हम लोग उनके संघर्ष और विरासत को जिंदा रखते हुए आगे बढ़ते रहेंगे।
वहीं इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगो ने शहीद कॉ चंद्रशेखर के तेलचित्र पर आइसा के राज्य सचिव कॉ सबीर कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा, राज्य कार्यकारणी सदस्य कॉ दीपक यदुवंशी, समस्तीपुर जिला सचिव कॉ लोकेश राज, अनिमेष चंदन, प्रियदर्शी आकाश राव, RYA के राज्य सह सचिव कॉ विनय कुमार, ऋषि कुमार, निशांत कुमार इत्यादि लोगो ने माल्यार्पण किया।

Trending news

Leave a Comment