वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद का संयुक्त वक्तव्य
तीसरा पक्ष ब्यूरो : आज 8 अप्रैल, 2025 को राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव इस बिल को सदन से लेकर सड़क और कानूनी प्रक्रिया में ले जाने के लिए जो संकल्प लिया था.उसको अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि वफ्फ बिल विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा, मो0 फैयाज अहमद और विधायक मो0 नेहालुद्दीन की ओर से न्याय के लिए तीन याचिका सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दिया गया है जिसको स्वीकार कर लिया गया है.
राजद के नेताओं ने कहा कि यह बिल केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर असंवैधानिक तरीके से इसे सदन के दोनों सदनों से पारित करा लिया था इसलिए वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद ने दोनो सदनों में चाहे ,लोकसभा हो या राज्यसभा,कड़ा विरोध किया और इसके खिलाफ वोट भी किया था.
आगे उन्होंने का कि वक्फ संशोधन विधेयक पर जिस तरह से भाजपा और उनके सहयोगी दलों ने असंवैधानिक काम किया है उसके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में ले जाने का फैसला लिया था. इस विधेयक के खिलाफ राजद के ओर से राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा, मो0 फैयाज अहमद एवं रफीगंज के विधायक मो0 नेहालुद्दीन ने सर्वोच्च न्यायालय में अपने वकीलों के माध्यम से याचिका दायर किया है ,जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. आगे राजद के नेताओ ने कहा कि न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जनता दल को पूरा यकीन है.

I am a blogger and social media influencer. I am engaging to write unbiased real content across topics like politics, technology, and culture. My main motto is to provide thought-provoking news, current affairs, science, technology, and political events from around the world.