भूमि अधिकार रैली : बिहार में समतामूलक संग्राम दल ने दिखाई ताकत

| BY

kmSudha

तीसरा पक्ष आलेखबिहार

बिहार की राजनीति में एनडीए, इंडिया गठबंधन और प्रशांत किशोर के बीच मनोज भारती ने अपनी दावेदारी ठोक दी है ?

तीसरा पक्ष ब्यूरो, पटना : बिहार की राजधानी पटना में जन सूरज की बिहार बदलाव रैली सम्पन्नय हो गई और उम्मीद से कम भीड़ जुटने की वजह से प्रशांत किशोर की खूब आलोचना भी हुई। लेकिन, प्रशांत किशोर की रैली के ठीक अगले दिन 12 अप्रैल 2025 को समतामूलक संग्राम दल की भूमि अधिकार रैली में जबरदस्त भीड़ की वजह से लोगों को चौका दिया है। इस रैली की विशेषता यह रही कि कम संसाधनों में बगैर कोई विशेष चर्चा के भी भूमि अधिकार रैली अपने मकसद में सफल रही। अब सवाल है कि भूमि अधिकार रैली के जरिये समतामूलक संग्राम दल ने बिहार विधान सभा चुनाव के पहले बिहार कि राजनीति में अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है ?

is yours to conquer. 4 तीसरा पक्ष
मिलर स्कूल मैदान पटना। भूमि अधिकार रैली की जबरदस्त भीड़

जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है – मनोज भारती

समतामूलक संग्राम दल के अध्यक्ष मनोज भारती ने सभा को सम्बोधित करते हुए गरीबों को कहा कि जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है । उन्होंने आगे कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी गरीबों के पास रहने के लिए घर नहीं है। देश में अमृत काल चल रहा है लेकिन हमलोग पांच पांच डिसमिल जमीन के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने अमीर और गरीब के बीच विकास के अंतर को उल्लेख करते हुए कहा कि अमीर और दबंग के गांव में गली और नली में टाइल्स लगे होते हैं, लेकिन गरीबों के मुहल्लों में नली में गली है। गरबों के मुहल्लों में नली बज-बजाता रहता है।

is yours to conquer. 6 तीसरा पक्ष
समतामूलक संग्राम दल के अध्यक्ष मनोज भारती सभा को सम्बोधित करते हुए

नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए आगे कहा कि सरकार बताये कि किस पंचायत में उन्होंने गरीबों को पांच पांच डिसमिल जमीन दिया है। अगर, सरकार ने जमीन दिया है तो राज्य के प्रत्येक पंचायत में उसकी सूचि जारी कर इसे सार्वजनिक करे। मनोज भारती ने आगे कहा कि सरकार यदि जमीन गरीबों को उपलब्ध नहीं कराती है तो गरीब उसे खुद छीन लेगी।

बीजेपी और कांग्रेस क्षेत्रिय दलों को खत्म कर रही है ?

मनोज भारती ने नीतीश कुमार और लालू यादव को सचेत करते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) के दो बेटे हैं। उन्होंने बीजेपी को बड़का और कांग्रेस को छोटका बेटा कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर छोटे छोटे क्षेत्रिय दलों को समाप्त करना चाहती है। उदाहरण देते कहा कि बीजेपी ने महारष्ट्र में शिव सेना और एनसीपी को खत्म किया तो ठीक उसी प्रकार कांग्रेस ने दिल्ली में केजरीवाल को खत्म किया।

is yours to conquer. 5 1 तीसरा पक्ष
मिलर स्कूल मैदान पटना। भूमि अधिकार रैली को सम्बोधित करते संजय भारती

बिहार को उल्लेख करते हुए आगे कहा कि अब बारी है बिहार में, बिहार में भी बीजेपी जेडीयू को कमजोर कर नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है तो और कांग्रेस लालू।

प्रशांत किशोर पर मनोज भारती का तंज – नांच न जाने आँगन टेढ़ !

प्रशांत किशोर की एक दिन पहले हुए रैली पर मनोज भारती ने भी तंज कसा है। हालांकि प्रशांत किशोर के पास भी एक मनोज भारती हैं जो जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष है। आपको बता दे कि प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव रैली में कम भीड़ को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया था। उसी पर, मनोज भारती ने प्रशांत किशोर पर तंज कस्ते कहा कि नाच न जाने आँगन टेढ़ वाली कहावत कही। क्योंकि इनकी भूमि अधिकार रैली में कम संसाधन के बावजूद जबरदस्त भीड़ इकठा हुई।

is yours to conquer. 3 1 तीसरा पक्ष
मनोज भारती के साथ बैठे अन्य नेतागण

समतामूलक संग्राम दल की आगे की राह

समतामूलक संग्राम दल की आगे की राह क्या होगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी मजबूत भूमिका जरूर चाहेगी। हालांकि, नीतीश कुमार को भी अपना मानती है लेकिन बीजेपी के साथ होने की वजह से उन्हें जनता का दुश्मन भी बताती है। अब आगे देखना है कि मनोज भारती द्वारा भूमि,शिक्षा ,चिकित्सा,राज मजदूर और वृद्धा पेंशन को लेकर किये गए वादे जनता में कितना असर डालती है ?

Trending news

Leave a Comment