वफ्फ बिल विधेयक : के विरोध में आइसा (AISA) का प्रतिवाद दिवस

| BY

kmSudha

बिहार

सांप्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ बिल वापस लो, मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमले बंद करो:आइसा (AISA)

तीसरा पक्ष ब्यूरो :आज पटना में 16 अप्रेल को वफ्फ बिल विधेयक के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के द्वारा पटना से मार्च निकालकर पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रतिवाद दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा की यह बिल मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आजादी पर एक हमला है इसलिए इस बिल को वापस लिया जाये.
आइसा नेता नीरज यादव ने कहा कि सुधार के नाम पर यह विधेयक भाजपा -आरएसएस की अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता को व्यवस्थित रूप से खत्म करना चाहती है और मुस्लिमो के अधिकार और उनके पहचान पर हिन्दुत्त्व बहुसंख्यकवादी नज़रिया थोपने की एक और साजिश हैं.

वक्फ बोर्ड पर सच्चर कमिटी का रिपोर्ट 2006

न्यायमूर्ति राजिंदर सच्चर कमिटी की 2006 की रिपोर्ट ने वक्फ बोर्ड को एक महत्वपूर्ण सामाजिक-धार्मिक संस्था के रूप में मान्यता दिया था और इसे सशक्त आर्थिक व कानूनी समर्थन प्रदान करने का भी सिफारिश किया था.लेकिन इसके विपरीत, मोदी सरकार का प्रस्तावित विधेयक वक्फ संस्थाओं पर हिंदुत्व प्रेरित सरकारी नियंत्रण लागू करने का प्रयास है, जो मुस्लिम समुदाय को उनकी धार्मिक संपत्तियों और संस्थाओं के प्रबंधन के अधिकार से वंचित कर सकता है. इस विधेयक के विरोध में आयोजित प्रतिवाद सभा में आइसा की ओर से आशीष कुमार, ऋषि यादव, सुफियान, लक्की, मुख्तार, आर्यन यादव, सानू कुमार सहित कई अन्य छात्रों ने हिस्सा लिया.

Trending news

Leave a Comment