राजद नेता सुरेश यादव के निधन से पार्टी में शोक, शोक सभा आयोजित

| BY

kmSudha

अन्य ख़बरें

तीसरा पक्ष ब्यूरो :पटना, 17 मई को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला परिषद सदस्य और पूर्वी चम्पारण जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेश यादव के असामयिक निधन से पार्टी में शोक की लहर छा गई.हृदयगति रुकने के कारण उनका निधन हो गया, जिसे राजद ने अपूरणीय क्षति बताया.

Untitled design 51 तीसरा पक्ष

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित किया गया , जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह सहित पूरे राजद परिवार ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है.

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि श्री यादव के निधन के शोक में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया. शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण, मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, ई. अशोक यादव, देवकिशुन ठाकुर, बल्ली यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे

Trending news

Leave a Comment