इंडिया पॉजिटिव’ की तिरंगा यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

तीसरा पक्ष ब्यूरो : पटना,आज 18 मई को भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के सम्मान में इंडिया पॉजिटिव ने पटना के राजेन्द्र नगर में राष्ट्रभक्ति से भरी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुये डॉ. दिलीप जायसवाल और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नारे लगाकर लोगो का उत्साह बढ़ाया. इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिन्हा के नेतृत्व में यह यात्रा जोश और एकता का प्रतीक बनी.

तिरंगा यात्रा: ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

डॉ. दिलीप जायसवाल ने तिरंगा यात्रा को भारतीय सेना के पराक्रम और मां भारती के स्वाभिमान का प्रतीक बताया. इस उत्साहपूर्ण आयोजन में जनता के जबरदस्त भागीदारी ने समाज के एकता को दर्शाया.डॉ जायसवाल ने ऑपरेशन सिंदूर’ के सफलता पर सेना के बहादुरी की सराहना किया.उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर उसकी रक्षा प्रणाली को तहस-नहस कर दिया है यह कार्रवाई वैश्विक स्तर पर भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन और पाकिस्तान के लिए अंतिम चेतावनी है. जायसवाल ने कहा कि देशवासी सेना और पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं, और जरूरत पड़ी तो सीमा पर डटने को तैयार हैं. कार्यक्रम में विधायक अरुण सिन्हा, विधानपार्षद अनिल शर्मा, मीडिया सह-प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल, विवेक माधव सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.

Trending news

Leave a Comment