पटना में नाले की खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन लीक, मची अफरा-तफरी

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

तीसरा पक्ष ब्यूरो :आज 24 मई को पटना के दानापुर में नाला खोदते समय गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन फट गया जिससे लिक होने लगा.बुडको के लापरवाही से पूर्वी गोला रोड पर रामदेव रेसिडेन्सी अपार्टमेंट के पास यह हादसा हुआ, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

शनिवार सुबह पटना के दानापुर में पूर्वी गोला रोड पर रामदेव रेसिडेन्सी अपार्टमेंट के पास बुडको की नाला खुदाई के दौरान गेल इंडिया के गैस पाइपलाइन लीक हो गया जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गया और अपार्टमेंट वालों में अफरा-तफरी मच गया.

नाला खोदते वक्त गड़बड़

पटना में बुडको के जेसीबी से नाला खुदाई के दौरान गेल इंडिया के गैस पाइपलाइन फट गया.इस हादसे से डरे हुये अपार्टमेंट के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले और फौरन स्थानीय अग्निशमन विभाग व पुलिस को खबर दिया और इस खबर के सूचना मिलते ही गेल इंडिया के कर्मचारी मौके पर पंहुचा और काफी जद्दोजहद के बाद लीक हुई पाइपलाइन को मरम्मत किया.

दमकल की गाड़ियां पहुंची और गैस लीकेज को ठीक किया गया

खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग के एक बड़ी और दो छोटी दमकल गाड़ियां मौके पर पंहुचाऔर साथ में गेल इंडिया के कर्मचारी भी आया काफी मेहनत के बाद लीक हुई गैस पाइपलाइन को मरम्मत कर दिया गया. स्थानीय पार्षद राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुडको के नाला बनाने के खुदाई के दौरान गलती से गैस पाइप कट गया था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बुडको का नाला निर्माण का काम भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. पुलिस अधिकारी डी.एन. राय ने बताया कि गैस पाइपलाइन में जो लीकेज था उसको अब ठीक कर दिया गया है.

गैस पाइप कटने से हड़कंप, लोग घर छोड़कर भागे

पटना के पूर्वी गोला रोड पर रामदेव रेसिडेन्सी अपार्टमेंट के सामने बुडको के जेसीबी से नाला खोदने के दौरान गेल इंडिया के मुख्य गैस पाइपलाइन कट गया था.जिससे अपार्टमेंट को जाने वाली पाइप में लीकेज शुरू हो गया और गैस रिसने की खबर फैलते ही अपार्टमेंट और आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आया और इलाके में अफरा-तफरी मच गया.

Trending news

Leave a Comment