एकमात्र नामांकन किया दाखिल
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 23 जून 2025 — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राजनीतिक क्षितिज पर एक बार फिर से अनुभवी और करिश्माई नेता लालू प्रसाद यादव का प्रभुत्व कायम होने जा रहा है. आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया, और वह नामांकन किसी और का नहीं, बल्कि खुद निवर्तमान अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का था.

श्री यादव ने पटना में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष चार सेटों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.नामांकन पत्रों में प्रत्येक पर राष्ट्रीय परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर मौजूद हैं, जो पार्टी के भीतर व्यापक समर्थन को दर्शाता है.
यह भी पढ़े :-मोदी बनाम तेजस्वी: वंदे भारत नहीं, बंद मिल चाहिए चालू!
यह भी पढ़े :-नीतीश की कुर्सी पर किसकी नजर !
नामांकन का प्रस्ताव देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. मीसा भारती, प्रो. मनोज झा, प्रेमचंद गुप्ता, प्रो. चंद्रशेखर, और अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हैं.इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद को संगठन के लगभग सभी प्रमुख नेताओं का समर्थन प्राप्त है.

राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने जानकारी दी कि नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी, जबकि उसी दिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया तय की गई है. यदि कोई नाम वापसी नहीं होती है और नामांकन वैध पाया जाता है, तो उसी दिन शाम 3 बजे लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा.

राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आगामी 5 जुलाई 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित होगी, जहां लालू प्रसाद यादव के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी.इसी कार्यक्रम में उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र भी सौंपा जाएगा. इसके बाद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लाए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह घटनाक्रम इस बात का प्रमाण है कि RJD अब भी लालू यादव की राजनीतिक दृष्टि और नेतृत्व क्षमता में गहरा विश्वास रखती है.आने वाले दिनों में यह देखना रोचक होगा कि लालू प्रसाद यादव किस प्रकार पार्टी को आगामी चुनावों के लिए तैयार करते हैं और संगठन को किस दिशा में लेकर जाते हैं.

I am a blogger and social media influencer. I am engaging to write unbiased real content across topics like politics, technology, and culture. My main motto is to provide thought-provoking news, current affairs, science, technology, and political events from around the world.