12 जुलाई को समन्वय समिति के सामने रखे जाएंगे प्रस्ताव
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना ,10 जुलाई :इंडिया गठबंधन की साझा संकल्प पत्र उपसमिति की तीसरी बैठक आज माले राज्य कार्यालय, कदमकुआं में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता माले की मीना तिवारी ने किया. उपसमिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में माले से मीना तिवारी और अभ्युदय, राजद से प्रो. अनवर पाशा, कांग्रेस से अमिताभ दुबे, डॉ. करुणा सागर, प्रो. शिवजतन ठाकुर और डॉ. जगदीश प्रसाद, वीआईपी से मोहम्मद नुरुल होदा और प्रो. दिनेश सहनी, तथा माकपा से सर्वोदय शर्मा शामिल हुए.
यह उपसमिति की तीसरी बैठक थी, जिसमें साझा संकल्प पत्र के विभिन्न मुद्दों और बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया.और तय किया गया कि 12 जुलाई को उपसमिति अपने सुझाव और मसौदे समन्वय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

मेरा नाम रंजीत कुमार है और मैं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) हूँ. मैं महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर गहन एवं विचारोत्तेजक लेखन में रुचि रखता हूँ। समाज में व्याप्त जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित तथा पठनीय शैली में प्रस्तुत करना मेरा मुख्य उद्देश्य है.
लेखन के अलावा, मूझे अकादमिक शोध पढ़ने, सामुदायिक संवाद में भाग लेने तथा समसामयिक सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करने में गहरी दिलचस्पी है.