पटना में 13 जुलाई को होगा व्यवसायी महासंघ का स्थापना सम्मेलन

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

सम्मेलन का उद्घाटन कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 जुलाई :बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक रविन्द्र भवन में 13 जुलाई को व्यवसायी महासंघ का राज्य स्तरीय स्थापना सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.यह सम्मेलन प्रदेशभर के छोटे और मंझोले व्यापारियों केआवाज़ को एकजुट कर उनके हक और सम्मान के लिए एक संगठित मंच तैयार करने की दिशा में एक निर्णायक पहल माना जा रहा है.

सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा (माले) के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे. इस अवसर पर व्यापार, अर्थव्यवस्था और श्रम क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श होगा. व्यवसायी महासंघ छोटे व्यापारियों के अधिकारों के रक्षा, सरकारी उपेक्षा के खिलाफ मुखर आवाज़ और आर्थिक नीतियों में जनपक्षधर हस्तक्षेप को अपना प्राथमिक उद्देश्य मानती है.

इसकी जानकारी महासंघ के संयोजक तथा आरा से भाकपा (माले) के सांसद सुदामा प्रसाद ने दिया. उन्होंने कहा कि “बढ़ते कॉर्पोरेट वर्चस्व और सरकारी उपेक्षा के बीच छोटे और मंझोले व्यवसायियों का अस्तित्व अब संकट में है. ऐसे में एक संगठित मंच की ज़रूरत था जो उनकी चिंता और संघर्ष को राजनीतिक विमर्श में लाये यह सम्मेलन उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.

सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों से व्यापारी प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.ऐसा माना जा रहा है कि यह आयोजन राज्य के व्यापारिक समुदाय को एक नई ऊर्जा और दिशा देगा.

Trending news

Leave a Comment