कांति सिंह, अभय कुशवाहा, अली अशरफ फ़ातमी समेत कई नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 26 जुलाई :आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संगठन को और अधिक मजबूत व संगठित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुये अपने विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. यह मनोनयन स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के द्वारा किया गया है.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जानकारी देते हुये बताया कि वरिष्ठ नेताओं और अनुभवी जनप्रतिनिधियों को संगठनात्मक प्रकोष्ठों की कमान सौंपी गई है.पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती कांति सिंह को महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.तो वहीं, युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सांसद श्री अभय कुशवाहा को सौंपी गया है.
जनाब अली अशरफ फ़ातमी जो पूर्व में केन्द्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं उनको अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कमान मिला है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का नेतृत्व अब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम करेंगे.
सांसद श्री सुधाकर सिंह को किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि शिक्षा जगत से जुड़े और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रो. नवल किशोर को छात्र प्रकोष्ठ की कमान सौंपा गया है.
चित्तरंजन गगन ने सभी नव-नियुक्त अध्यक्षों को बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगा और संगठन के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.