डॉ. निखिल आनंद ने पटना प्रशासन से दानापुर और मनेर में तत्काल शिविर खोलने का आग्रह
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 7 अगस्त:बिहार में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने पटना जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील किया है. डॉ. आनंद ने विशेष रूप से दानापुर और मनेर जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत शिविर खोलने की मांग किया है. ताकि स्थानीय निवासियों को सुरक्षित ठहरने और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें.
डॉ. निखिल आनंद ने आज पटना के जिलाधिकारी से संवाद करते हुए यह आग्रह किया कि राहत शिविरों में न केवल लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था की जाये बल्कि पशुओं के लिए चारा और बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि बाढ़ ने खासकर ग्रामीण इलाकों में किसानों और पशुपालकों की जीवनशैली को गहरे स्तर पर प्रभावित किया है.
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी डॉ. आनंद ने प्रशासन का ध्यान इस आपदा की गंभीरता की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी निवेदन किया कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के पैकेट, मोमबत्ती, माचिस, तिरपाल और अन्य जरूरी राहत सामग्री का वितरण यथाशीघ्र करवाया जाये.
डॉ. आनंद का कहना है कि बाढ़ की वजह से गांवों में आवाजाही की स्थिति बेहद खराब हो चुका है. जिससे राहत पहुंचाना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. ऐसे में प्रशासन को ज़मीन पर उतरकर तेज़ी से काम करना होगा.ताकि ग्रामीण जनता को इस कठिन समय में तत्काल राहत मिल सके.
बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की सक्रियता और जनप्रतिनिधियों की सजगता ही लोगों को इस आपदा से उबार सकता है. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन डॉ. निखिल आनंद की मांगों पर कितनी त्वरित कार्रवाई करता है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.