कहा—सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति
तीसरा पक्ष ब्यूरो 11 अगस्त 2025, पटना :राजद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. पटना के पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.इस दुखद समाचार के सामने आने के बाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया है.
राजद के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्ण मुरारी यादव जनसेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे.
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, सांसद संजय यादव, सुरेंद्र यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और शिवचंद्र राम समेत प्रदेश संगठन के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया.
प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कृष्ण मुरारी यादव का जीवन समाज सेवा, ईमानदारी और जनकल्याण को समर्पित रहा. उनका जाना न केवल पार्टी के लिए बल्कि बिहार की सामाजिक और राजनीतिक चेतना के लिए भी एक बड़ा नुकसान है.
राजद नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की कामना किया.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.