भाजपा समेत कई दलों के सैकड़ों नेता RJD में हुए शामिल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
भाजपा समेत कई दलों के सैकड़ों नेता RJD में हुए शामिल

लोकतंत्र और वोट के अधिकार की रक्षा का लिया संकल्प

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 अगस्त :बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित कई अन्य दलों के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर लिया है.इस महत्वपूर्ण अवसर पर पटना स्थित राजद राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आज एक भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने किया और संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने किया है.

लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा का संकल्प

लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा का संकल्प

इस मिलन समारोह में भाजपा से जुड़े प्रमुख नेता जैसे भोला प्रसाद साह, आकाश पासवान,दीपक सिंह राजपूत, विनोद राम, अरुण साह,सुमन नाथ ठाकुर, आदित्य राज, रणधीर कुमार साह, चंदन राय, विद्यानंद राय और समीर राणा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया है.
इन सभी को पार्टी प्रतीक चिन्ह, गमछा, फूलों की माला और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जीवन यात्रा पर आधारित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना भेंट कर सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़े :वोटर लिस्ट घोटाला: विजय सिन्हा की सफाई पर गरमाई सियासत
ये भी पढ़े :प्रियंका गांधी ने इजराइल पर बोला हमला

65 लाख वोटरों के नाम काटे गये यह लोकतंत्र पर हमला है– मंगनी लाल मंडल

समारोह को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुल हुये हैं.
उन्होंने कहा कि,सिर्फ बिहार में 65 लाख से अधिक वोटरों के नाम काट दिया गया है. यह केवल चुनावी रणनीति नहीं बल्कि गरीबों, दलितों और पिछड़ों को योजनाओं से वंचित करने का एक सोची-समझी साजिश है. राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला है.

तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगा नया बिहार – रणविजय साहू

मंडल ने मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली को अघोषित आपातकाल करार देते हुए युवाओं और वंचित तबकों से लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट संघर्ष करने का आह्वान किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को और मजबूती देने का अपील किया है.

तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगा नया बिहार – रणविजय साहू

प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इस अवसर पर कहा कि राजद का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं बल्कि एक ऐसा समावेशी बिहार बनाना है. जहां हर वर्ग को सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिल सके.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को नौकरी, रोजगार और विकास की नई दिशा मिलेगा.

कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं की उपस्थिति

कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं की उपस्थिति

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन राही, प्रवक्ता एजाज अहमद, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री अमरेंद्र चौरसिया, श्री गणेश कुमार यादव, ई. अर्चना यादव और श्री विमल कुमार राय सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं की उपस्थिति

निष्कर्ष

भाजपा समेत विभिन्न दलों से राजद में शामिल हो रहे नेताओं की यह बड़ी भागीदारी आने वाले चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में गंभीर संकेत दे रही है.राजद इस अवसर को सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्ष में जनमत को मजबूत करने के रूप में देख रहा है.

Trending news

Leave a Comment