बिहार में लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की सुरक्षा का सशक्त संघर्ष
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 14 अगस्त 2025 — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में “वोट बचाओ – संविधान बचाओ” विषय पर एक महत्त्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया.जिसमें लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेता, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये.

देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में वोट और संविधान दोनों की अहमियत सर्वोपरि है. लेकिन क्या आज हमारा वोट सचमुच सुरक्षित है? क्या संविधान की रक्षा हो रही है? बिहार की धरती से उठ रही आवाज़ “वोट बचाओ – संविधान बचाओ” एक जागरूकता का प्रतीक है. जो हर नागरिक को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित करता है.राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह परिचर्चा इसी लड़ाई की मिसाल है, जहाँ संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाया गया.
आइए, आगे जानते हैं इस परिचर्चा के महत्वपूर्ण पहलुओं और वहां हुई जोरदार चर्चा के बारे में विस्तार से…

लोकतंत्र की जननी बिहार: प्रो. सुबोध मेहता का मजबूत संदेश
कार्यक्रम के संयोजक और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध कुमार मेहता ने परिचर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार ही लोकतंत्र की जननी है.जहाँ से देश और विश्व में लोकतंत्र की नींव रखी गई.उन्होंने केंद्र सरकार की तानाशाही नीति को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि आज देश का संविधान एवं लोकतंत्र दोनों खतरे में हैं. इसलिए हमें इन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. उनका यह संदेश पूरे सभा में गूंज उठा.
ये भी पढ़े :गुजरात से आए नेता, बिहार के बने वोटर? तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा!
ये भी पढ़े :भाजपा के पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने थामा राजद का हाथ
मतदाता अधिकारों पर हमला: उदय नारायण चौधरी की चिंता
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय उदय नारायण चौधरी ने कहा कि गरीब, कमजोर और अल्पसंख्यक वर्गों के वोट खतरे में हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग की केंद्र सरकार से मिलीभगत को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मतदाता सूची से वोटरों के नाम गैरकानूनी तरीके से हटाया जा रहा हैं.जो लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती है.उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि उनका वोट बचाने के लिए पार्टी हर संघर्ष करने को तैयार है.

भाजपा नियंत्रित निर्वाचन आयोग पर सांसद सुधाकर सिंह का प्रहार
बक्सर लोकसभा सांसद माननीय सुधाकर सिंह ने कहा कि वर्तमान भारत निर्वाचन आयोग भाजपा के प्रभाव में आ चुका है.जिससे मतदाता अधिकार और संविधान दोनों पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग 2003 से पहले के मतदाताओं से असंभव दस्तावेज मांग रहा है.जो विशेषकर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चुनौतीपूर्ण है.उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर यह प्रक्रिया नहीं रुकी तो पार्टी चुनाव का बहिष्कार करने तक को तैयार है.उन्होंने कहा कि यह कोई सत्ता संघर्ष नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है.
नेताओं और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन: सैकड़ों ने भाग लिया परिचर्चा में

परिचर्चा में राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, मधु मंजरी, डॉ. इकबाल अहमद, मो जावेद, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, अरुण शर्मा, शिव मेहता, पटना महानगर युवा राजद के अध्यक्ष रोहित यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने भाग लिया. अधिवक्ता नुजहत परवीन, व्यवसाय प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना जसवाल, राजद नेत्री माया गुप्ता, विक्की आनंद कुशवाहा, मोहम्मद हिदायत अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी ने परिचर्चा को ऊर्जा और मजबूती प्रदान किया.
धन्यवाद ज्ञापन और आगे की राह: गोविंद यादव ने व्यक्त किया आभार
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स कॉलेज के छात्र और राजद नेता गोविंद यादव ने किया. उन्होंने उपस्थित सभी वक्ताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया. इस परिचर्चा ने बिहार में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक नई चेतना पैदा की है. राजद इस आंदोलन को लगातार आगे बढ़ाने का संकल्प ले चुका है ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके और हर मतदाता का अधिकार सुरक्षित रहे.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.