प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने किया ध्वजारोहण
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 15 अगस्त:राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय पटना में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मंगनी लाल मंडल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिये. झंडोत्तोलन के उपरांत उपस्थित जनसमूह ने पूरे जोश के साथ,जन गण मन अधिनायक जय हे… गान प्रस्तुत किया और भारत माता की जय, वंदे मातरम्, तथा महात्मा गांधी अमर रहें के गगनभेदी नारे लगाये गये.

समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके बलिदानों को याद किया गया.पार्टी कार्यालय राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया. जहां हर चेहरा आज़ादी के गौरव को समर्पित था.
मिठास से भरा जश्न-ए-आज़ादी
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं गई.

वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व उपसभापति डॉ. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. (श्रीमती) कांति सिंह, श्री जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, श्री विनोद श्रीवास्तव, शोभा प्रकाश कुशवाहा, मुजफ्फर हुसैन राही, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. कामरान, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, डॉ. उर्मिला ठाकुर, श्री मृत्युंजय तिवारी, श्रीमती मधु मंजरी, श्री अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, श्री उदय मांझी, बल्ली यादव, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, नंदू यादव, अरुण कुमार भाई, प्रो. कुमार चंद्रदीप यादव, ई. अशोक यादव, प्रमोद कुमार राम, निर्भय अंबेडकर, सतीश कुमार गुप्ता, संजय यादव, गुलाम रब्बानी, संटू यादव, भोला साह तुरहा, विनोद यादव, अभिषेक सिंह, जफरुल होदा, राजेश पाल, सरदार रणजीत सिंह, जेम्स कुमार यादव, राजेश यादव, अनिल कुमार साधु, महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, पीके चौधरी, डॉ. मोहित कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, गगन कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश कुमार यादव, विमल राय, ओम प्रकाश चौटाला, मनोज यादव, अफरोज आलम, संजय कुमार यादव, दिनेश पासवान, मुन्नीलाल गुप्ता, संजीव ठाकुर, विक्रांत राय, चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.
निष्कर्ष
राष्ट्रीय जनता दल के लिए यह समारोह सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि आज़ादी के संघर्ष की उस भावना को जीवंत रखने का प्रतीक है.जिससे यह पार्टी बनी और जनमानस से जुड़ा. पूरे आयोजन में देशभक्ति की भावना, एकता और संगठन की ताकत स्पष्ट रूप से दिखाई दिया .

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















