वोटर अधिकार यात्रा बना जन-जन की आवाज

| BY

Ajit Kumar

बिहार
वोटर अधिकार यात्रा बना जन-जन की आवाज

विपक्षी गठबंधन को मिल रहा अपार जनसमर्थन

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 19 अगस्त 2025 – बिहार की सियासी ज़मीन पर इन दिनों लोकतंत्र की हुंकार सुनाई दे रहा है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली, वोटर अधिकार यात्रा अब केवल एक राजनीतिक मुहिम नहीं है. बल्कि एक जनांदोलन का रूप ले चुका है। 17 अगस्त से शुरू हुई इस यात्रा को लेकर सड़कों से लेकर गांव-देहात तक जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

वोटर अधिकार यात्रा बना जन-जन की आवाज

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा सत्ता परिवर्तन का साधन मात्र नहीं है. बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाया गया एक निर्णायक कदम है. उन्होंने बताया कि यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिलों से गुजर चुका है. और हर जिले में हज़ारों की संख्या में लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं.

तीसरा चरण होगा शेखपुरा से प्रारंभ

गगन ने जानकारी दी कि यात्रा का तीसरा चरण 21 अगस्त से तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से प्रारंभ होगा.यह चरण भी जनता की व्यापक भागीदारी का गवाह बनने जा रहा है.

भाजपा और एनडीए में मची है बेचैनी

राजद प्रवक्ता ने बीजेपी और एनडीए पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, वोटर अधिकार यात्रा की अपार सफलता से भाजपा और उसके सहयोगी दलों में गहरी बेचैनी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से वोटों की चोरी और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में धांधली के जरिए सत्ता पर काबिज रहने वाली ताकतें अब खुद को बेनकाब होता देख घबरा गया हैं.

ये भी पढ़े :वोटर अधिकार यात्रा:वोट चोरों को धूल चटाने निकली
ये भी पढ़े :69000 शिक्षक भर्ती: लखनऊ में अभ्यर्थियों का बड़ा विरोध प्रदर्शन

गगन ने यह भी कहा कि भाजपा और जदयू अब चुनाव आयोग की भाषा बोलने लगे हैं. और खुद आयोग भी इन दलों के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस समूचे प्रकरण में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया हैं.

ये सिर्फ आंदोलन नहीं, लोकतंत्र की पुकार है

वक्ताओं के मुताबिक यह यात्रा मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक पहल है. जिसका मकसद आम जनता को यह एहसास कराना है कि उनका वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव है.

जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ रहा है. यह स्पष्ट होता जा रहा है कि यह अभियान सिर्फ किसी पार्टी विशेष का आंदोलन नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना की लहर है. जो भारत के लोकतांत्रिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उठ खड़ा हुआ है.

Trending news

Leave a Comment