एनडीए की एकजुटता बनेगी बिहार की प्रचंड जीत का आधार : डॉ. दिलीप जायसवाल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
एनडीए की एकजुटता बनेगी बिहार की प्रचंड जीत का आधार : डॉ. दिलीप जायसवाल

हर वर्ग के उत्थान और सुशासन के लिए समर्पित है एनडीए

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 11 सितंबर बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्षी इंडी गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका संगठन पूरी तरह बिखरा हुआ है.न उनके पास नेता तय है और न ही कोई स्पष्ट नीति.उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की एकजुटता, सुशासन और विकास के पक्ष में प्रचंड बहुमत देने जा रही है.

इंडी गठबंधन में घमासान और बिखराव

डॉ. जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पद और सीट बंटवारे को लेकर इंडी गठबंधन में भारी कलह मची है. उपराष्ट्रपति चुनाव में भी उनके कई सांसदों ने एनडीए प्रत्याशी का समर्थन किया, जो यह साबित करता है कि अंदरूनी टूट-फूट गहराई तक है.
उन्होंने इसे उस सोच की हार बताया, जो राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत स्वार्थ और अवसरवादिता को रखती है.

एनडीए का मजबूत और संगठित ढांचा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए केंद्र से लेकर बिहार तक संगठित और सक्रिय है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जिलों का दौरा कर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं.वहीं एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ रही भीड़ जनता के भरोसे और समर्थन की गवाही दे रही है.

मोदी, शाह और नड्डा का बिहार दौरा

एनडीए की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 सितंबर को पटना आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में ऐतिहासिक रैली करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को पटना का दौरा करेंगे.
डॉ. जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक 54 बार बिहार आ चुके हैं, जिनमें से केवल इस वर्ष ही 6 दौरे हो चुके हैं। हर दौरे पर वे हजारों करोड़ की विकासपरियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देते हैं.

ये भी पढ़े :दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब
ये भी पढ़े :राहुल-तेजस्वी पर निशाना, नीतीश के सामने कोई टिक नहीं पाएगा : पीयूष गोयल

विकास की राजनीति पर जनता की मुहर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए जो योजनाएं लागू हुईं, उसी मॉडल पर बिहार में विकास की गंगा बहाई जा रही है.
उन्होंने कहा – “हमारी सरकार ‘जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था, वो भी किया है’ की राजनीति करती है. यही हमारी ताकत है और यही जनता के भरोसे का कारण.

बिहार विरोधी है इंडी गठबंधन : डॉ. जायसवाल

बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का चाल-चरित्र बिहार विरोधी है.उसमें शामिल दल केवल सत्ता की लालसा और व्यक्तिगत फायदे के लिए साथ आए हैं. जनता की समस्याओं और विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
इसके उलट, एनडीए का मकसद हर गरीब का सशक्तिकरण, हर वर्ग का उत्थान और बिहार के समृद्ध भविष्य का निर्माण है.

Trending news

Leave a Comment