प्रेम कुमार ने कहा – एनडीए ने दिया सम्मान, राजद-कांग्रेस ने किया अपमान
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 29 सितंबर – बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉप्रेम कुमार ने कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि दोनों दलों ने हमेशा पिछड़े और अति पिछड़े समाज को ठगने का काम किया है.उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए इन दलों ने न तो इस वर्ग को सम्मान दिया और न ही अधिकार.
राजद सम्मेलन पर तीखा प्रहार
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. प्रेम कुमार ने राजद के हालिया आयोजित ‘कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन’ को ढोंग करार दिया है . उन्होंने आरोप लगाया कि इस सम्मेलन में तेली, कानू, दांगी और चौरसिया समाज के लोगों की ‘नो-इंट्री’ कर दी गई.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तेली समाज से राजद विधायक रणविजय साहू और कानू समाज के नेता गोपाल गुप्ता को कार्यक्रम स्थल से लौटा दिया गया. यही उनका असली “अति पिछड़ा अधिकार मॉडल” है.
लालू यादव पर आरोप: कर्पूरी ठाकुर का अपमान
डॉ. प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह “जननायक” कर्पूरी ठाकुर के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव जीवनभर कर्पूरी बाबू का अपमान करते रहे.
उन्होंने दावा किया कि लालू यादव ने कभी कर्पूरी बाबू को सम्मान नहीं दिया बल्कि उन्हें “कपटी ठाकुर” कहा करते थे.
भाजपा सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा
भाजपा नेता ने कहा कि जहां राजद ने 15 साल शासन में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कोई ठोस काम नहीं किया, वहीं एनडीए सरकार ने कर्पूरी बाबू को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया.
बिहार का पहला कौशल विश्वविद्यालय कर्पूरी ठाकुर के नाम पर स्थापित किया जा रहा है.
अतिपिछड़ा कल्याण बजट में 44% की वृद्धि की गई है.
2022 में ईबीसी आयोग का गठन हुआ.
सभी जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की स्थापना और छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई.
भाजपा ने नारों से नहीं, नीतियों से दिया दर्जा
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा ने पिछड़े-अति पिछड़े समाज को केवल नारों में नहीं, बल्कि नीतियों में दर्जा दिया है.
नरेंद्र मोदी को देश का पहला ओबीसी प्रधानमंत्री बनाने का श्रेय भाजपा को जाता है.
मध्यप्रदेश और हरियाणा में ओबीसी मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़-ओडिशा-अरुणाचल में एसटी मुख्यमंत्री भाजपा ने बनाए.
देश के उपराष्ट्रपति पद पर भी ओबीसी समाज के प्रतिनिधि को भाजपा ने ही पहुंचाया.
जातिगत जनगणना को लेकर मोदी सरकार का फैसला ऐतिहासिक है, जो 1 मार्च 2027 से शुरू होगी.
ये भी पढ़े :बिहार के विकास पर तेजस्वी की आलोचना बेबुनियाद : भाजपा
ये भी पढ़े :बिहार में दलितों की हकमारी पर तेजस्वी यादव का हमला
कांग्रेस-राजद पर कटाक्ष
उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस केवल चुनाव के वक्त पिछड़ों-अति पिछड़ों के कल्याण की बातें करते हैं.असलियत यह है कि राजद ने अपने शासनकाल में पंचायत और निकाय चुनाव ही नहीं होने दिए और इस वर्ग को आरक्षण से वंचित रखा.
एनडीए को बताया सबके लिए अवसर वाला गठबंधन
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राजद की राजनीति केवल परिवार और जाति विशेष तक सीमित है.लालू प्रसाद यादव का मकसद सिर्फ बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है.
वहीं, एनडीए में किसी भी समाज के व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने की संभावना रहती है.
निष्कर्ष
प्रेम कुमार ने विश्वास जताया कि बिहार का पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज अब कभी भी राजद को सत्ता नहीं सौंपेगा.
प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु और प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार भी मौजूद रहे.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















