तेजस्वी यादव पर भरोसा, BJP की साजिश नाकाम: RJD का बयान
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना,30 सितंबर 2025 – बिहार की राजनीति में हर दिन नए समीकरण बनते और बिगड़ते रहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि “भाजपा तिनके-तिनके जोड़कर महल बनाना चाहती है, लेकिन उनका यह सपना सपना ही रह जाएगा.
RJD ने BJP पर बोला हमला
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब 20 सालों से चल रही “नाकारा और खटारा सरकार” से मुक्ति चाहती है. इन दो दशकों में जनता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ा है.
संगठित लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है.
महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
रोजगार मांगने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.
एजाज अहमद ने सवाल उठाया कि ऐसी परिस्थितियों में क्या यह कहा जा सकता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज बची है?
तेजस्वी यादव पर भरोसा क्यों?
प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार की जनता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव 17 महीने तक उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन सरकार का हिस्सा रहे, तब उन्होंने कई बड़े काम किये.
युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए.
बिहार को आईटी और पर्यटन सेक्टर से जोड़ने का प्रयास किया.
विकास की नई योजनाओं को गति दी.
जनता से किए गए वादों को निभाने की कोशिश की.
RJD का कहना है कि यही कारण है कि लोग तेजस्वी यादव को “परिवर्तन का चेहरा” मान रहे हैं.
ये भी पढ़े :मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर भाजपा-जदयू की चुप्पी पर सवाल
ये भी पढ़े :NCRB रिपोर्ट: मोदी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उछाल
फिल्मी सितारों और पुराने नेताओं से खेल रही है BJP
एजाज अहमद ने भाजपा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अब जनता का विश्वास खो चुकी है. यही वजह है कि वह फिल्मी सितारों और पुराने नेताओं को जोड़कर राजनीति में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है.
लेकिन, उन्होंने कहा, “बिहार की जनता समझदार है और आने वाले चुनाव में भाजपा-जदयू-एनडीए गठबंधन को करारा जवाब देगी.
आने वाले चुनावों का संकेत
राजद का मानना है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जनता स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव के पक्ष में वोट करेगी. आज बिहार के गांव-गांव में परिवर्तन की लहर है और यह भाजपा के खेमे को समझ नहीं आ रहा है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता का मुकाबला कैसे किया जाए.
निष्कर्ष
उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की मुलाकात भले ही भाजपा के लिए एक नई रणनीति का हिस्सा हो, लेकिन RJD का मानना है कि इससे बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता ने पिछले 20 सालों का अनुभव किया है और अब वह बदलाव चाहती है. तेजस्वी यादव की नीतियों और नेतृत्व पर भरोसा ही आने वाले चुनावों का सबसे बड़ा फैक्टर साबित होगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















