मुंगेर के राजद जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों समर्थक बने भाजपा सदस्य

| BY

Ajit Kumar

बिहार
मुंगेर के राजद जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों समर्थक बने भाजपा सदस्य

डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 3 अक्टूबर 2025: बिहार की राजनीति में आज एक बड़ा राजनीतिक पल देखने को मिला. मुंगेर के राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसे राजद के लिए मुंगेर में एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए ने बिहार को सजाने और विकास के मार्ग पर अग्रसर करने का काम किया है, जिसे लोग पूरी तरह पसंद कर रहे हैं.

डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत

इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए प्रमुख लोगों में मंजेश कुमार, मनीष कुमार, हिमांशु, टिंकू कुमार, निरंजन राय और राम बालक मंडल प्रमुख शामिल थे.

डॉ. जायसवाल ने नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, आज से आप सिर्फ पार्टी के सदस्य नहीं हैं, बल्कि भाजपा परिवार का हिस्सा बन गए हैं.भाजपा किसी परिवार की पार्टी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां मेहनत और समर्पण से कोई भी सर्वोच्च पद हासिल कर सकता है.

ये भी पढ़े :भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा कक्ष का शिलान्यास
ये भी पढ़े :पीरपैंती में अडाणी पावर प्रोजेक्ट: विकास नहीं, विनाश का सौदा – दीपंकर भट्टाचार्य

उन्होंने आगे कहा कि कई अन्य पार्टियों में परिवारवाद हावी है, लेकिन भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोच्च स्थान पर पहुंचते हैं. उन्होंने नए सदस्यों से आह्वान किया कि वे भाजपा और एनडीए को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं और क्षेत्र में जाकर बिहार को और विकसित बनाने में योगदान दें.

इस महत्वपूर्ण सदस्यता समारोह से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा की लोकप्रियता और संगठनात्मक ताकत बिहार में लगातार बढ़ रही है.

Trending news

Leave a Comment