मंगनी लाल मंडल बोले— अब नीतीश सरकार से मोहभंग हो चुका
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 8 अक्टूबर 2025—बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.जनता दल (यूनाइटेड) के अति पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों नेताओं ने आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है. यह मिलन समारोह पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय, कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने किया.
इस मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी,अली अशरफ फातमी, भोला यादव, ललित यादव, डॉ. तनवीर हसन, रणविजय साहू, एजाज अहमद सहित कई प्रमुख नेताओं ने नए साथियों का स्वागत किया.

जदयू के सैकड़ों नेताओं ने थामा लालू-तेजस्वी का हाथ
दरभंगा जिले से जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, पूर्व प्रदेश महासचिव चांद अंसारी, सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव, रामदयाल मंडल, विजय मंडल, लीला देवी मंडल, रीता देवी मंडल, मनोज कुमार राय और विश्वनाथ मंडल सहित सैकड़ों समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किआ है .
इन सभी को राजद का गमछा, टोपी, और लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना भेंट की गई.इस मौके पर सदस्यता रसीद भी प्रदान की गई, जिसे राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने हाथों से सौंपा.
मंगनी लाल मंडल ने साधा निशाना: नीतीश सरकार से मोहभंग, अति पिछड़ों के हक पर डाका
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार से अति पिछड़ा समाज पूरी तरह मोहभंग कर चुका है. उन्होंने कहा कि ,
सरकार कहीं काम करता हुआ नजर नहीं आता है. अति पिछड़ा वर्ग समझ चुका है कि भाजपा और जदयू की मिलीभगत से उनके हक और अधिकार को छीना जा रहा हैं. डबल इंजन सरकार ने 16% आरक्षण की चोरी करके सामाजिक न्याय की नींव को कमजोर कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि अब अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित और आदिवासी समाज मिलकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एकजुट होकर न्याय और समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.
वरिष्ठ नेताओं ने सरकार पर बोला हमला
इस मौके पर मौजूद अब्दुल बारी सिद्दीकी, अली अशरफ फातमी, भोला यादव, और ललित यादव ने अपने संबोधन में बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है .
सिद्दीकी ने कहा कि आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं बची है. उन्होंने आरोप लगाया कि,
राज्य में अपराधियों का बोलबाला है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, और आम जनता त्रस्त है. सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार को,सदाचार और शिष्टाचार का नाम दिया जा रहा है.
फातमी ने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन बिहार को पीछे धकेल रहा है. यह गठबंधन समाज में नफरत और विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दे रहा है.
ये भी पढ़े :उदय नारायण चौधरी बोले – संविधान खतरे में
ये भी पढ़े :CJI पर हमला लोकतंत्र पर हमला: संजय सिंह बोले – BJP रूपी नफ़रती साँप को कुचलना होगा
राजद बनेगा परिवर्तन का केंद् — एजाज अहमद
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अति पिछड़ा समाज अब समझ चुका है कि सिर्फ लालू-तेजस्वी की राजनीति ही उन्हें सम्मान और अधिकार दिला सकती है. उन्होंने बताया कि मिलन समारोह में शामिल सभी नए सदस्यों को राजद का आधिकारिक सदस्यता किट देकर सम्मानित किया गया.
एजाज अहमद ने कहा कि,
नीतीश सरकार की विफल नीतियों के कारण अति पिछड़े समाज का भरोसा टूट गया है.अब हर घर में तेजस्वी यादव के विकास और समानता के विचार पहुंचेंगे.
नेताओं का आह्वान: भाईचारा और एकता से बदलेंगे बिहार
समारोह में उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन समाज को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि,
अब वक्त है कि लालू जी के विचार और तेजस्वी जी की सोच को घर-घर पहुंचाया जाए.आने वाले चुनाव में जनता स्वार्थ की राजनीति को नकार कर न्याय और विकास की राजनीति को चुनेगी.
उन्होंने अति पिछड़े वर्ग, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज से अपील किया कि वे एकजुट होकर बिहार को फिर से सामाजिक न्याय के रास्ते पर लाएं.
निष्कर्ष: राजद का जनाधार बढ़ा, जदयू में बढ़ी बेचैनी
दरभंगा से आए नेताओं का यह सामूहिक इस्तीफा जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह रुझान आने वाले विधानसभा चुनावों में जदयू की अति पिछड़ा वोटबैंक पर गहरा असर डाल सकता है.
राजद ने इस अवसर को संगठन विस्तार के रूप में देखा है. पार्टी नेतृत्व का दावा है कि आने वाले समय में राजद बनेगा बिहार की असली जनता की आवाज और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में नई राजनीति की शुरुआत होगी.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















