डाॅ. लोहिया के आदर्शों पर चलकर ही सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सकता है: मंगनी लाल मंडल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
डाॅ. लोहिया के आदर्शों पर चलकर ही सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सकता है: मंगनी लाल मंडल

समानता और न्याय ही लोहिया का संदेश — मंगनी लाल मंडल का बयान

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 अक्टूबर 2025 —महान समाजवादी चिंतक और जननायक डाॅ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आज पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने लोहिया जी के आदर्शों को नमन करते हुए कहा है कि सामाजिक न्याय की असली राह लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर ही तय किया जा सकता है.

सभा की अध्यक्षता स्वयं मंगनी लाल मंडल ने किया . कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डाॅ. लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक: मंडल

डाॅ. लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक: मंडल

राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. लोहिया भारतीय राजनीति के महान योद्धा और विचारक थे, जिन्होंने जातीय समानता, सामाजिक न्याय और आर्थिक स्वराज का सपना देखा था.
उन्होंने याद दिलाया कि लोहिया का प्रसिद्ध नारा ,

संसोपा ने बाँधी गाँठ, पिछड़ा पावे सौ में साठ
और
रोको महँगी, बाँधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम
आज भी भारतीय समाज और राजनीति में उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवनकाल में था.

मंडल ने कहा कि डाॅ. लोहिया ने दलितों, पिछड़ों, अकलियतों और गरीब-गुरबों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. वे मानते थे कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक लोकतंत्र अधूरा रहेगा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल डॉ. लोहिया के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है. सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और समानता के संघर्ष को हम आगे बढ़ा रहे हैं. लोहिया जी की यह लड़ाई आज भी अधूरी है, और इसे मुकाम तक पहुँचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

राजद ने दोहराया अपना संकल्प: सामाजिक न्याय और समानता की राह पर

इस अवसर पर उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि राजद डॉ. लोहिया के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करती रहेगी.

नेताओं ने कहा कि आज जब समाज फिर से असमानता, महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब लोहिया का रास्ता ही सबसे बड़ा समाधान है. उन्होंने सामाजिक क्रांति और आर्थिक न्याय के लिए जो नीतियाँ दीं, वही आज भी भारत के विकास का आधार बन सकती हैं.

]कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में राजद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. कामरान, विधायक विनय कुमार और सुदय यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक सीताराम यादव, लाल दास राय, अरुण कुमार यादव, प्रो. अनवर पाशा, अनुज कुमार तरुण, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, मुकुंद सिंह, मो. इनामुल हक, कृष्ण कुमार यादव, श्री नारायण महतो, रीना चौधरी, रितु जायसवाल, विक्रम मंडल, प्रो. रामचंद्र मंडल, कमल पासवान, फूल हसन अंसारी, मंजू दास, निरंजन चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़े :लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राजद ने लिया संकल्प
ये भी पढ़े :लखनऊ सामूहिक दुष्कर्म कांड पर मायावती का सख्त बयान

डाॅ. लोहिया की प्रासंगिकता आज भी जीवंत

डाॅ. लोहिया का मानना था कि,जब तक समाज में जाति और वर्ग का भेदभाव रहेगा, तब तक लोकतंत्र अधूरा रहेगा. आज भी उनके विचार राजनीति और समाज को नई दिशा देते हैं.
मंगनी लाल मंडल ने कहा कि राजद का अस्तित्व ही लोहियावादी विचारधारा पर टिका है, और पार्टी हर तबके की आवाज को उठाने में अग्रणी बनी रहेगी.

निष्कर्ष: लोहियावाद ही सामाजिक न्याय की असली राह

डाॅ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांत हमें सिखाते हैं कि राजनीति केवल सत्ता पाने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को बराबरी पर लाने का संघर्ष है. राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के शब्दों में,

लोहिया का सपना तब ही पूरा होगा जब समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक मिलेगा और सामाजिक न्याय की जड़ें गाँव-गाँव तक पहुँचेंगी.

Trending news

Leave a Comment