लेकिन झूठी बयानबाजी से जनता को गुमराह न करें
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 अक्टूबर — भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने अपने ही पार्टी विधायक मिश्रीलाल यादव को कड़ी चेतावनी भरे लहजे में सलाह दी है.उन्होंने कहा कि अगर मिश्रीलाल पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो वे स्वतंत्र हैं, लेकिन गलतबयानी कर पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास न करें.
पार्टी छोड़ने से भाजपा को फर्क नहीं पड़ेगा
रामकृपाल यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार की जनता भली-भांति जानती है और जनता का विश्वास ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है.
आपके पार्टी छोड़ने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.जनता भाजपा के साथ है, और पार्टी का कद जनता ने ही बढ़ाया है.
भाजपा ने पिछड़े समाज को दिया सम्मान
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मिश्रीलाल यादव को ‘छोटा भाई’ बताते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शोषित और पीड़ित वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है.
भाजपा ने ही अति पिछड़े समाज से आने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास रच दिया.इससे पहले किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को यह सम्मान नहीं मिला था.
मोहन यादव से लेकर मांझी तक — भाजपा ने किया सम्मानित
रामकृपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी नेतृत्व का अवसर देकर सामाजिक न्याय का उदाहरण पेश किया है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे दलित समाज के नेताओं को भी भाजपा ने केंद्रीय स्तर पर सम्मानित किया.
निषाद समाज के बेटे को कैबिनेट में जगह मिली, मुझे स्वयं मोदी कैबिनेट में काम करने का अवसर मिला — यह भाजपा की समावेशी राजनीति का प्रतीक है.
ये भी पढ़े :पूर्व सांसद अजय निषाद ने थामा भाजपा का दामन
ये भी पढ़े :जातिवाद पर समाजवादी पार्टी की चिंता: अखिलेश यादव का संदेश
मिश्रीलाल यादव की बयानबाजी भ्रामक
रामकृपाल यादव ने मिश्रीलाल यादव पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वह गलतबयानी कर समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
ऐसी बयानबाजी से जनता में भ्रम पैदा होता है.भाजपा की नीति साफ है — समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने की.
निष्कर्ष
रामकृपाल यादव के इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा के भीतर असंतोष की आवाजों को पार्टी नेतृत्व अब ‘सीधी चुनौती’ की तरह ले रहा है.एक ओर भाजपा अपनी सबका साथ, सबका विकास की नीति पर जोर दे रही है, वहीं मिश्रीलाल यादव जैसे नेताओं के बागी सुर पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहे हैं.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















