बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार – दिलीप जायसवाल
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 13 अक्टूबर— बिहार की राजनीति में आज का दिन खास रहा.पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया .राजद की निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इनके साथ ही पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर सुजीत कुमार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार – डॉ. दिलीप जायसवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार में जनता अब बदलाव के मूड में नहीं, बल्कि स्थिरता और विकास के साथ एनडीए सरकार की वापसी चाहती है.उन्होंने कहा कि,
एनडीए में शामिल सभी पांच दल पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं.वहीं, महागठबंधन में भगदड़ मची है और वहां नेतृत्व का अभाव साफ दिख रहा है.
डॉ. जायसवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए का सीट बंटवारा तय हो चुका है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची की घोषणा किया जायेगा.उन्होंने दावा किया कि एनडीए की ताकत जमीनी स्तर पर बढ़ रही है और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी भाजपा से जुड़ने में रुचि दिखा रहे हैं.
नामांकन के दौरान एनडीए नेताओं का शक्ति प्रदर्शन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन के वक्त पार्टी एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि
प्रत्येक जिले में नामांकन के दौरान एनडीए के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही भव्य नामांकन सभाएं भी आयोजित की जाएंगी.
इस रणनीति को भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विपक्ष को संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है कि एनडीए इस बार चुनाव में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा.
महागठबंधन में बढ़ी बेचैनी, भाजपा में दिखा आत्मविश्वास
जहां एक ओर एनडीए ने अपने गठबंधन को मजबूत करने और सीट बंटवारे पर स्पष्टता दिखाई है, वहीं महागठबंधन में आंतरिक मतभेद और सीटों को लेकर खींचतान जारी है.
राजद और कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होना विपक्षी खेमे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़े :जेपी नारायण की जयंती पर डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, याद किए उनके आदर्श
ये भी पढ़े :गुजरात में किसानों पर करदा प्रथा का दमन, बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठी
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी एवं विधान पार्षद संजय मयूख और प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सभी नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह शामिल होना भाजपा और एनडीए के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा.
निष्कर्ष: चुनावी समर में भाजपा का पलड़ा भारी?
बिहार में चुनावी हलचल के बीच विपक्ष के नेताओं का भाजपा में शामिल होना यह संकेत देता है कि राजनीतिक हवा एनडीए के पक्ष में बह रही है.
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में भाजपा इस सियासी रफ्तार को कैसे बनाए रखती है और क्या वास्तव में डॉ. दिलीप जायसवाल का दावा, बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार,सच साबित होता है या नहीं.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















