एनडीए की जीत के लिए बनाई जा रही रणनीति
तीसरा पक्ष ब्यूरो, पटना 18 अक्टूबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पंचायती जनप्रतिनिधियों की भूमिका और आगामी चुनावों में एनडीए की विजय सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई.

बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत और नगर निकाय के जनप्रतिनिधि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले सबसे बड़े स्तंभ हैं.उन्होंने आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिये.
डॉ. जायसवाल ने कहा कि ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक भाजपा के कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं, ताकि विकास और सुशासन का यह सिलसिला निर्बाध जारी रहे.
बैठक में यह भी तय किया गया कि 22 अक्टूबर 2025 को पंचायती जनप्रतिनिधियों की एक विशाल बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्य शामिल होंगे.इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति और बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

बैठक में प्रमुख रूप से बिहार वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मुकेश कुमार नन्दन, सह संयोजक प्रिंस कुमार राजू, डॉ. मंटू गुप्ता, सुनील सिंह, संजय राय, सारण जिला वार्ड सदस्य संघ की अध्यक्ष मुन्नी देवी, रवि यादव, राम किशोर, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, आमोद सिंह, नागेंद्र गुप्ता, राजेंद्र कुमार, मुन्ना पासवान और कृष्णा राय सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधिगण मौजूद रहे.
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के प्रति अपने अटूट समर्थन और निष्ठा की पुनर्पुष्टि की तथा संकल्प लिया कि आने वाले चुनावों में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए गांव-गांव तक पहुंचकर जनता को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़े :एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन उत्सव: बिहार चुनाव में दिखी राष्ट्रीय नेताओं की ताकत
इस बैठक को संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आगामी चुनावों में पार्टी की जमीनी मजबूती का आधार बनेगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















