सम्राट चौधरी का तीखा हमला: लालू ने जबरदस्ती बेटे को सीएम उम्मीदवार बनाया

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

बिहार को चोर का बेटा नहीं चाहिए : सम्राट चौधरी

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 23 अक्टूबर— बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने महागठबंधन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा प्रहार किया है.उन्होंने कहा कि लालू यादव ने जबरदस्ती और राजनीतिक गुंडागर्दी के ज़रिए अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करवाया है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 साल तक लालू-राबड़ी के शासन में बिहार ने अपराध, भ्रष्टाचार और कुशासन झेला.अब वही दौर वापस लाने की कोशिश हो रही है.

चोर का बेटा सीएम उम्मीदवार, बिहार शर्मसार

प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी ने कहा,

जिस व्यक्ति ने चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार किए, उसके बेटे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाना लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है.भ्रष्टाचारी का बेटा बिहार का चेहरा नहीं हो सकता.

उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के अन्य दलों को टॉर्चर करके लालू यादव ने अपने बेटे को सीएम उम्मीदवार बनवाया.

तेजस्वी के वादे झूठ और अव्यावहारिक

तेजस्वी यादव के 2.70 करोड़ सरकारी नौकरियों के वादे पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा

बिहार में अभी 22 लाख सरकारी कर्मचारी हैं जिन पर 85 हज़ार करोड़ खर्च होता है. अगर 2.70 करोड़ नौकरियां दी जाएं तो 12 लाख करोड़ रुपये की ज़रूरत होगी, जबकि राज्य का पूरा बजट 3.17 लाख करोड़ है.यह जनता को गुमराह करने वाला वादा है.

उन्होंने जीविका दीदियों को ₹30,000 वेतन देने के वादे को भी आर्थिक रूप से असंभव बताया.

नीतीश सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका दीदी योजना की सराहना की और कहा कि इस योजना ने बिहार में महिला सशक्तिकरण का 56,000 करोड़ रुपये का मार्केट तैयार किया है.

डबल इंजन सरकार ही बिहार की ज़रूरत

भाजपा नेता ने कहा,

बिहार के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार का डबल इंजन आवश्यक है.विकास और सुशासन सिर्फ इसी संयोजन से संभव है.

ये भी पढ़े :महागठबंधन लचर गठबंधन: रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला
ये भी पढ़े :राहुल गांधी ने किया पर्वत पुरुष के पुत्र से वादा, लेकिन निभाया नहीं: गुरु प्रकाश का कांग्रेस पर बड़ा हमला

भ्रष्टाचारियों को जनता देगी जवाब

अंत में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के दम पर सत्ता में आने वालों को जनता 6 और 11 नवंबर को वोट के ज़रिए करारा जवाब देगी.
प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय मयुख, अनिल शर्मा और दानिश इकबाल भी मौजूद रहे.

निष्कर्ष

सम्राट चौधरी के इस बयान ने बिहार की चुनावी राजनीति में नया ताप ला दिया है.एक ओर महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एकजुट होने की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर भाजपा डबल इंजन विकास मॉडल को बिहार की जरूरत बता रही है.

Trending news

Leave a Comment