सारण की धरती ने दिया जनादेश का संकेत: डॉ. दिलीप जायसवाल बोले – फिर लौटेगी एनडीए सरकार

| BY

Ajit Kumar

बिहार
सारण की धरती ने दिया जनादेश का संकेत: डॉ. दिलीप जायसवाल बोले – फिर लौटेगी एनडीए सरकार

बदल चुका है बिहार, चरवाहा स्कूल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 23 अक्टूबर — बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सारण जिले की जनसभाओं में एनडीए को मिल रहे अपार जनसमर्थन को आगामी चुनाव परिणाम का स्पष्ट संकेत बताया.उन्होंने कहा कि सारण की धरती से निकली जनता की आवाज़ बता रही है — बिहार एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने जा रहा है.

एनडीए के पक्ष में लहर, जनता विकास चाहती है

एनडीए के पक्ष में लहर, जनता विकास चाहती है

परसा, सूतिहार, डेरनी, अमनौर और मांझी में आयोजित आशीर्वाद सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने डबल इंजन की सरकार के काम को देखा है.

इस बार भी विकास और सुशासन के पक्ष में पूरा बिहार एनडीए के साथ खड़ा है — उन्होंने कहा.

बदल चुका है बिहार, चरवाहा स्कूल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक

भाजपा अध्यक्ष ने राजद शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि कभी बिहार की पहचान चरवाहा विद्यालयों से होती थी, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.
उन्होंने कहा — आज हर जिले में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज हैं, बच्चे यहीं रहकर तकनीकी शिक्षा ले रहे हैं. यही बदले हुए बिहार की तस्वीर है.

नीतीश-मोदी की जोड़ी ने रखी विकसित बिहार की नींव

डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है.

केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने मिलकर विकसित बिहार की मजबूत नींव रखी है.अब इसे और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जनता की है — उन्होंने कहा.

जनता से की एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील

जनता से की एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील

उन्होंने परसा से जदयू प्रत्याशी छोटेलाल राय, गरखा से लोजपा(रा.) प्रत्याशी सीमांत मृणाल, और सोनपुर से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह के समर्थन में जनता से प्रचंड बहुमत देने की अपील की.
उन्होंने कहा — यह चुनाव बिहार के विकास और जनता की खुशहाली का चुनाव है, जिसे एनडीए ही आगे बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़े :महागठबंधन लचर गठबंधन: रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला
ये भी पढ़े :दिवाली-छठ पर सूरत से UP-बिहार लौटती भीड़ पर AAP का BJP पर वार

विनाश से विकास तक का सफर

अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि राजद के शासनकाल ने बिहार को अंधकार में धकेला था, जबकि आज राज्य तेज़ी से विकास की राह पर है.

एक दौर था जब अपराध और भ्रष्टाचार बिहार की पहचान थे, लेकिन आज हर गांव तक सड़क, बिजली और शिक्षा पहुंची है, — डॉ. जायसवाल ने कहा.

निष्कर्ष

सारण से उठी भीड़ और जोश को देखते हुए डॉ. दिलीप जायसवाल का विश्वास साफ झलकता है कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास की राजनीति को ही चुनेगी.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का संदेश स्पष्ट है — डबल इंजन की सरकार ही बिहार के सुनहरे भविष्य की गारंटी है.

Trending news

Leave a Comment