राजद और कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व सांसद अनिल सहनी समेत कई दिग्गज भाजपा में शामिल

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

धर्मेंद्र प्रधान और दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 22 अक्टूबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ी राजनीतिक बढ़त मिली है. राजद और कांग्रेस दोनों दलों के कई बड़े नेताओं ने आजभाजपा का दामन थाम लिया है.

राजद के स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद अनिल सहनी, पूर्व विधायक आशा देवी, तथा सारण जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बिट्टू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.इस मौके पर आयोजित मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री एवं बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान मौजूद रहे.

तीनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा का बढ़ता जनाधार यह साबित करता है कि लोग विकास और स्थिरता की राजनीति के साथ हैं.उन्होंने दावा किया कि जनता अब जाति और परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित बिहार’ के सपने को साकार करना चाहती है.

इस कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में शंभू सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, राजू सिंह, पप्पू तिवारी और ऋषभ राज सिंह भी शामिल रहे.

इसी बीच, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश कुमार ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.उन्हें पार्टी की सदस्यता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दिलाई.

ये भी पढ़े :राहुल गांधी ने किया पर्वत पुरुष के पुत्र से वादा, लेकिन निभाया नहीं: गुरु प्रकाश का कांग्रेस पर बड़ा हमला
ये भी पढ़े :डॉ. दिलीप जायसवाल का गोपालगंज-सीवान में ऐलान

डॉ. जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है.उन्होंने कहा,

बिहार के लोग जानते हैं कि भाजपा ही विकास और सुशासन की गारंटी है. इस चुनाव में जनता एनडीए को प्रचंड बहुमत देगी और बिहार को विकसित प्रदेश बनाएगी.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले इन बड़े नेताओं का भाजपा में शामिल होना एनडीए के लिए संगठनात्मक तौर पर बड़ा संबल साबित हो सकता है, वहीं राजद और कांग्रेस के लिए यह एक झटका है.

Trending news

Leave a Comment