झंझारपुर में राजद को नई ताकत, बबलू गुप्ता बने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

| BY

Ajit Kumar

बिहार
झंझारपुर में राजद को नई ताकत, बबलू गुप्ता बने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

लालू-तेजस्वी की सोच से प्रभावित होकर राजद से जुड़े थे

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 20 सितंबर 2025 बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संगठन को और मज़बूत करते हुए झंझारपुर में नई नियुक्ति की है.पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बबलू गुप्ता को झंझारपुर संगठन जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है.

लालू-तेजस्वी की सोच से प्रभावित होकर राजद से जुड़े थे

लालू-तेजस्वी की सोच से प्रभावित होकर राजद से जुड़े

राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे बबलू गुप्ता ने हाल ही में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यशैली से गहराई से प्रभावित हैं.

नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

बबलू गुप्ता की नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता उपेंद्र चंद्रवंशी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी है.

ये भी पढ़े :बिहार में सुशासन का सच: ठेकेदार और रंगदारों का आतंक, आम जनता असुरक्षित!
ये भी पढ़े :कलम, काम और कारखाना: तेजस्वी यादव का नया संकल्प

कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस मौके पर सीता शरण यादव, श्याम बाबू गुप्ता, अरुण गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद यादव, श्याम कुमार गुप्ता, राम पदारथ यादव, पवन गुप्ता और अरुण दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे.

राजद का मानना है कि बबलू गुप्ता की सक्रियता और नेतृत्व से झंझारपुर संगठन और मज़बूत होगा तथा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ को नया आयाम मिलेगा.

Trending news

Leave a Comment