बिहार की जनता अब भाजपा-एनडीए के भ्रमजाल में फँसने वाली नहीं: अरुण यादव

| BY

Ajit Kumar

बिहार
बिहार की जनता अब भाजपा-एनडीए के भ्रमजाल में फँसने वाली नहीं: अरुण यादव

नीतीश-भाजपा सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 05 अक्टूबर 2025 – राजनीतिक माहौल के गर्म होते ही बिहार की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है.राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की जनता अब भाजपा-एनडीए के भ्रमजाल में फँसने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है.

नीतीश-भाजपा सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सत्ता संरक्षित अपराधी खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है.
उन्होंने आंकड़ों के साथ बताया कि पिछले 20 वर्षों के शासनकाल में 70 हजार से अधिक हत्याएं, 35 हजार से अधिक बलात्कार और 1 लाख से अधिक अपहरण की घटनाएं दर्ज किया गया है. चोरी और डकैती जैसी घटनाओं की संख्या लाखों में पहुँच चुकी है.

एनसीआरबी रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

अरुण यादव ने कहा कि एनसीआरबी (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट बिहार की भयावह तस्वीर पेश करती है.
इस रिपोर्ट के अनुसार —

2,862 हत्या के मामले दर्ज हुए

902 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं

और 14,371 अपहरण के मामले दर्ज किए गए.

उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में तो अपराध दर में और भी तेज़ी आई है. प्रतिदिन राज्य में हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट और चोरी की घटनाएं आम बात हो चुकी हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है और अब यहाँ राक्षस राज कायम हो गया है.

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बनी बिहार की सबसे बड़ी समस्या

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अपराध के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी बेलगाम हो गया है. सरकारी योजनाओं से लेकर ठेकेदारी तक हर जगह रिश्वतखोरी और घोटाले का बोलबाला है.
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो चुके हैं. सरकारी नौकरियाँ तो लगभग ठप हैं और निजी सेक्टर की हालत भी चिंताजनक है.
उन्होंने कहा कि 20 सालों से बिहार और 11 सालों से देश में भाजपा-नीतीश-मोदी की सरकार है, लेकिन न तो बिहार का विकास हुआ, न ही युवाओं को रोजगार मिला। जनता अब तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है.

ये भी पढ़े :राजद प्रवक्ता का बड़ा बयान: SIR रिपोर्ट पर गंभीर सवाल
ये भी पढ़े :चुनाव आयोग की लापरवाही व SIR पर तीखे सवाल:भाकपा(माले) की मांगें

भ्रम फैलाने में जुटी भाजपा-एनडीए: राजद प्रवक्ता का पलटवार

अरुण कुमार यादव ने भाजपा और एनडीए पर आरोप लगाया कि वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ और प्रचार का सहारा ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के पास अब जनता को देने के लिए न तो कोई विकास का एजेंडा है और न ही कोई ठोस योजना. इसलिए वे झूठी बयानबाजी और आंकड़ों की बाजीगरी में लगे हैं.
लेकिन बिहार की जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है. वह भाजपा-एनडीए के झूठे प्रचार और भ्रमजाल में अब फँसने वाली नहीं है.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ‘नई बिहार’ की उम्मीद

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता ने अब मन बना लिया है कि वह नीतीश-भाजपा सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई दिशा देने वाली सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जनता के सामने ‘पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई’ का जो विज़न रखा है, वही बिहार को विकास की राह पर ले जा सकता है.

तेजस्वी सरकार ही वह सरकार होगी जो बिहार के युवाओं को रोजगार देगी, अपराधियों पर नकेल कसेगी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देगी.

निष्कर्ष: जनता का मूड बदल रहा है

बिहार की सियासत में अब परिवर्तन की आहट साफ सुनाई देने लगी है. जनता बार-बार के वादों और अधूरे सपनों से थक चुकी है.
राजद प्रवक्ता के अनुसार, बिहार अब भाजपा-एनडीए के झूठे वादों और भ्रम के जाल से निकलने को तैयार है.
अब जनता “विकास, रोजगार और सुशासन” की तलाश में है — और यही बदलाव की शुरुआत होगी.

Trending news

Leave a Comment