अब जनता हिसाब बराबर करेगी — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
तीसरा पक्ष ब्यूरो गया, 17 अक्टूबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गया टाउन सीट से भाजपा-एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है.
डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बिहार और देश के युवाओं का अपमान कर रहा है. यह चुनाव उस अपमान का हिसाब बराबर करने का चुनाव है.

भाजपा की अजेय यात्रा और भारत की विजय यात्रा साथ-साथ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसने लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि,
एक ओर भाजपा की अजेय चुनावी यात्रा जारी है, वहीं दूसरी ओर भारत की विजय यात्रा भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार के विकास की नई इबारत लिखी है.नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर बदली है.पलायन में कमी आई है और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिल रहा हैं.
डॉ. यादव ने यह भी कहा कि अब पूरे देश को बिहार के युवाओं की योग्यता पर कोई संदेह नहीं है.बिहार का युवा अब किसी से पीछे नहीं है; उसने साबित कर दिया है कि मेहनत और प्रतिभा में वह देश में सबसे आगे है.
विपक्ष पर हमला: राहुल गांधी लोकतंत्र को कर रहे कलंकित
डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष बिहार और भारत दोनों का अपमान कर रहा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न तो भाषा की समझ है और न ही लोकतंत्र के मूल्यों की.
वे जब भी विदेश जाते हैं, भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं.उन्हें सुप्रीम कोर्ट, भारतीय सेना और देश की जनता के जनादेश पर भी विश्वास नहीं है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह चुनाव ,भारत के सम्मान और बिहार के स्वाभिमान का चुनाव है.उन्होंने जनता से अपील किया है कि वे इस बार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को सबक सिखाने का काम करें.
कांग्रेस ने बिहार को छोटा बताया, अब जनता दिखाएगी अपना दम
डॉ. यादव ने अपने भाषण में विपक्षी दलों के बिहार के प्रति रवैये को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दिया है.उन्होंने कहा है कि,
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार को छोटा राज्य कहते हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि गड़बड़ी होती है तो बिहार कनेक्शन निकलता है, और बंगाल की मुख्यमंत्री बिहार के लोगों को गाली देती हैं.
उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता यह सब नहीं सहेगी.एनडीए समर्थक जनता विपक्ष के ‘चट्टे-बट्टों’ की ईंट से ईंट बजा देंगे और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएंगे.
भाजपा में एक कार्यकर्ता भी बन सकता है मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि,
मेरा कोई राजनीतिक परिवार नहीं रहा, मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़ा और आज जनता की सेवा करने का अवसर मिला है.
उन्होंने आगे कहा कि,भारत को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली और पटना — दोनों जगह मजबूत सरकार जरूरी है.
ये भी पढ़े :नितिन नवीन ने पांचवीं बार भरा नामांकन: बोले, बांकीपुर ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है, भाजपा है तो मैं हूँ
ये भी पढ़े :नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी हैट्रिक सरकार
बिहार और मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध
डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश और बिहार का रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक भी है.
उन्होंने कहा कि मेरी कुल देवी बराह माता गया में हैं.सम्राट अशोक उज्जैन से युवराज बनकर बिहार आए और यहां राजा बने.इस भूमि से भारत ने विश्व को ज्ञान दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गया की पवित्र धरती का भारत की सनातन संस्कृति में विशेष स्थान है.हर भारतीय के जीवन में एक बार गया जी दर्शन की कामना रहती है.
गया में भी बनेगा भव्य लोक, जैसे उज्जैन का महाकाल लोक
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सांस्कृतिक दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि उज्जैन में भव्य महाकाल लोक बना, जहां साल भर में 7 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे.
उसी तरह गया में भी एक भव्य लोक का निर्माण होना चाहिये.अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन चुका है और मथुरा में भी कृष्ण कन्हैया का मंदिर भव्य रूप लेगा.
उन्होंने कहा कि,मोदी युग में भारत की सांस्कृतिक पहचान फिर से जीवित हो रही है और विश्व भारत की ओर सम्मान की दृष्टि से देख रहा है.
निष्कर्ष: बिहार में एनडीए की लहर, जनता करेगी जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, एनडीए के पक्ष में माहौल स्पष्ट रूप से बनता दिख रहा है.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गया में दिया गया भाषण न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाला था, बल्कि बिहार की जनता के आत्मसम्मान को भी जगाने वाला रहा.
यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार के सम्मान और भारत की गरिमा की रक्षा का चुनाव बन चुका है.
मेरा नाम रंजीत कुमार है और मैं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) हूँ. मैं महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर गहन एवं विचारोत्तेजक लेखन में रुचि रखता हूँ। समाज में व्याप्त जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित तथा पठनीय शैली में प्रस्तुत करना मेरा मुख्य उद्देश्य है.
लेखन के अलावा, मूझे अकादमिक शोध पढ़ने, सामुदायिक संवाद में भाग लेने तथा समसामयिक सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करने में गहरी दिलचस्पी है.



















