दीघा विधानसभा में माले की तैयारी तेज — हर वार्ड तक पहुंचेगी चुनावी रणनीति

| BY

Ajit Kumar

बिहार
दीघा विधानसभा में माले की तैयारी तेज — हर वार्ड तक पहुंचेगी चुनावी रणनीति

महिलाओं, युवाओं और शहरी गरीबों के मुद्दों पर चलेगा माले का जनजागरण अभियान

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 अक्तूबर 2025 — दीघा विधानसभा क्षेत्र में भाकपा(माले) की चुनाव संचालन समिति की अहम बैठक रविवार को सम्पन्न हुई.बैठक में पार्टी की शीर्ष नेतृत्व टीम और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और रणनीति तय किया गया.
बैठक में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड अमर, विधान परिषद सदस्य कॉमरेड शशि यादव, पटना महानगर सचिव कॉमरेड जितेन्द्र कुमार, मजदूर संगठन ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड रणविजय कुमार, और महागठबंधन से दीघा की संभावित उम्मीदवार, पूर्व छात्र नेता कॉमरेड दिव्या गौतम उपस्थित रहीं.

चुनावी तैयारी का रोडमैप तैयार — हर वार्ड में बनेगी प्रचार टीम

बैठक में दीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से आये माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अब तक के चुनाव प्रचार की समीक्षा किया . तय हुआ कि आने वाले दिनों में प्रचार को वार्ड स्तर पर संगठित किया जायेगा .
प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग प्रचार टीमों का गठन होगा जो बूथ स्तर तक जनता के बीच जाकर माले की नीतियों और महागठबंधन के एजेंडे को पहुंचाएंगी.

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस चुनाव में मुख्य फोकस शहरी गरीबों, युवाओं, महिलाओं और मेहनतकश तबकों के सवालों पर रहेगा.

विकास के नाम पर छल — शहरी गरीबों के साथ अन्याय : कॉमरेड अमर

बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड अमर ने कहा कि पटना शहर में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार ने विकास के नाम पर जनता को छलने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि,

एनडीए सरकार के प्रति जनता में गहरा असंतोष है. शहरी गरीबों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनी है , बल्कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है.

कॉमरेड अमर ने कहा कि,डबल इंजन सरकार ने सिर्फ दिखावटी योजनाएं चलाई हैं, जबकि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फूटपाथ विक्रेताओं को प्रशासनिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि माले पार्टी इन गरीबों और वंचितों के हक़ की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और जनता को एनडीए की झूठी बातों से सावधान करेगी.

महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करनी है: कॉमरेड शशि यादव

भाकपा(माले) की पोलित ब्यूरो सदस्य और विधान परिषद सदस्य कॉमरेड शशि यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में माले ने दीघा क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी.
उन्होंने बताया कि,

हमने विधान परिषद में रहते हुए दीघा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है. महिलाओं, मजदूरों और शहरी गरीबों के मुद्दों को लगातार उठाया है.

कॉमरेड शशि यादव ने कहा कि इस बार महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करनी होगी ताकि बिहार में जनता का सशक्त और लोकतांत्रिक विकल्प मजबूत हो सके.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि घर-घर जाकर जनता से संवाद करें और माले की नीतियों को समझाएं.

युवाओं और महिलाओं को ठगा गया है : कॉमरेड दिव्या गौतम

बैठक में संभावित उम्मीदवार कॉमरेड दिव्या गौतम ने युवाओं और महिलाओं से जुड़े सवालों को चुनाव का केंद्रीय मुद्दा बनाने की अपील किया और
उन्होंने कहा कि,

एनडीए की डबल इंजन सरकार ने युवाओं और महिलाओं दोनों को ठगा है. प्रतियोगी छात्रों के आंदोलनों को पुलिसिया दमन झेलना पड़ा, जबकि बीपीएससी और अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक आम हो चुका है. यह युवाओं के भविष्य के साथ सबसे बड़ा अन्याय है.

कॉमरेड दिव्या गौतम ने कहा कि बिहार में शिक्षा, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे अब महज भाषणों का हिस्सा नहीं रह सकते.
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सड़कों पर उतरकर अपने अधिकारों की लड़ाई को राजनीतिक रूप दें.

ये भी पढ़े :फुलवारी शरीफ में माले महासचिव का बड़ा बयान — भाजपा का कोई गढ़ नहीं बचेगा
ये भी पढ़े :भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ पूरा बिहार बोल रहा है: दीपंकर

दीघा में माले की पकड़ मजबूत, महागठबंधन का जनसंपर्क अभियान तेज

पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाकपा(माले) ने दीघा विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है.झुग्गी बस्तियों, मजदूर कॉलोनियों और शहरी गरीब बस्तियों में माले कार्यकर्ता लगातार बैठकों का आयोजन कर रहे हैं.
पार्टी का लक्ष्य है कि हर बूथ तक पहुंच बनाई जाए और जनता को वास्तविक मुद्दों पर लामबंद किया जाये .

महागठबंधन के घटक दल भी इस क्षेत्र में संयुक्त सभाओं की तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय मुद्दों जैसे बिजली, पानी, सफाई, बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था को मुख्य रूप से उठाया जा रहा है.

जनता का मूड बदल चुका है : कार्यकर्ताओं की राय

बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि दीघा में जनता अब भाजपा-जदयू गठबंधन से नाराज़ है.
महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने लोगों को परेशान कर दिया है.
एक स्थानीय कार्यकर्ता ने कहा कि,

जनता अब बदलाव चाहती है.इस बार दीघा में माले और महागठबंधन की जीत तय है.

निष्कर्ष

दीघा विधानसभा क्षेत्र में भाकपा(माले) का अभियान अब पूरी रफ़्तार पकड़ चुका है.
शहरी गरीबों के हक़, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार और शिक्षा के सवालों पर माले ने चुनावी जंग का एजेंडा तय कर दिया है.
अगर जमीनी स्तर पर यह अभियान लगातार चला, तो यह क्षेत्र महागठबंधन के लिए बड़ी उम्मीद बन सकता है.

Trending news

Leave a Comment