एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन उत्सव: बिहार चुनाव में दिखी राष्ट्रीय नेताओं की ताकत

| BY

Kumar Ranjit

बिहार
एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन उत्सव: बिहार चुनाव में दिखी राष्ट्रीय नेताओं की ताकत

देशभर के मुख्यमंत्री पहुंचे बिहार, एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

तीसरा पक्ष ब्यूरो, पटना 18 अक्टूबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज नामांकन प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया.भाजपा-एनडीए खेमे के कई दिग्गज नेताओं और उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किया है .नामांकन के साथ ही कई जगहों पर विशाल सभाओं का आयोजन हुआ, जहां देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री पहुंचे और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील किया है .

पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेताओं ने भरा नामांकन

आज भाजपा-एनडीए के कई उम्मीदवारों ने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया.
कटिहार से पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, अरवल से पूर्व विधायक मनोज शर्मा, औरंगाबाद से त्रिविक्रम सिंह, वजीरगंज से वीरेंद्र सिंह, गुरुआ से उपेंद्र दांगी, तथा विस्फी से हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है .
इसके अलावा संजय पांडेय (नरकटियागंज), पवन जायसवाल (ढाका), संगीता कुमारी (मोहनिया), निशा सिंह (प्राणपुर), सुजीत पासवान (राजनगर), राम सिंह (बगहा), नंदकिशोर राम (रामनगर) और मुरारी पासवान (पीरपैंती) ने भी आज अपना नामांकन किया.

देशभर के मुख्यमंत्री पहुंचे बिहार, एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

नामांकन प्रक्रिया के साथ ही बिहार के कई जिलों में एनडीए की विशाल नामांकन सभाएं भी आयोजित की गईं.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री आज बिहार पहुंचे.

वजीरगंज, अरवल और गुरुआ में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है.एनडीए की नीतियां गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित हैं.बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार में परिवर्तन की नई कहानी लिख रहे हैं,

पहले की सड़कों और आज की सड़कों में अंतर देखिए, यह विकास केवल एनडीए सरकार में संभव हुआ है.

एनडीए की विकास यात्रा पर जोर

वक्ताओं ने अपने संबोधन में एनडीए शासन की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, और राजभूषण निषाद ने मधुबनी, विस्फी, राजनगर और ढाका की सभाओं में कहा कि,

बिहार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एक बार फिर एनडीए सरकार को देनी चाहिए ताकि विकास और सुशासन का सिलसिला जारी रहे.

वहीं हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी और सांसद प्रदीप सिंह ने कटिहार और त्रिवेणीगंज में सभाएं किया.
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद भैरवा और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रामगढ़, मोहनिया और सासाराम में लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील किया .

ये भी पढ़े :राजद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव हीरामनी तांती भाजपा में शामिल
ये भी पढ़े :एनडीए के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है: वीआईपी के सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल

जंगलराज बनाम सुशासन, की तुलना पर गरमाया माहौल

अधिकांश सभाओं में नेताओं ने जनता को याद दिलाया कि बिहार ने,जंगलराज” के दौर से निकलकर, सुशासन की राह पकड़ी है.
एनडीए नेताओं ने कहा है कि,

आज बिहार में कानून का राज है, सड़कें बन रही हैं, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.यह वही बिहार है जिसे कभी लोग पलायन की मजबूरी से जानते थे, अब यह निवेश की भूमि बन रहा है।”

पूर्वोत्तर और यूपी के नेता भी मैदान में

एनडीए की एकजुटता का नजारा तब दिखा जब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, और सांसद संजय जायसवाल बगहा, रामनगर और नरकटियागंज पहुंचे.
वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और रामनाथ ठाकुर ने पीरपैंती और औरंगाबाद की नामांकन सभाओं में भाग लेकर एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा.

जनता का उत्साह, एनडीए के प्रति बढ़ा आकर्षण

नामांकन सभाओं में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. युवा, महिलाएं और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. मंच से लेकर मैदान तक फिर एक बार एनडीए सरकार के नारे गूंजते रहे.
वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि बिहार के विकास, स्थिरता और सुशासन के लिए एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं.

बिहार को आगे बढ़ाने की यह यात्रा जनता के समर्थन से ही पूरी होगी — यही संदेश आज एनडीए नेताओं की सभाओं में बार-बार सुनाई दिया.

Trending news

Leave a Comment