भाजपा कहती है – घर-घर मोदी, हम कहते हैं – हर घर नौकरी
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 2 नवंबर 2025 — बिहार की सियासत इस बार जोश में है, और जनता का मूड साफ़ दिख रहा है, इस बार बिहार बदलाव चाहता है.इंडियन गठबंधन (INDIA Alliance) के समर्थन में प्रचार करते हुए भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, बल्कि लड़ाकू हैं.वे विकास के नाम पर झूठ नहीं, असली बदलाव चाहते हैं.
मीडिया में पहले से सरकार बना देना लोकतंत्र का मज़ाक
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अभी चुनाव हुआ नहीं, वोट पड़ा नहीं, लेकिन मीडिया और सत्ता के गलियारों में पहले से ही एनडीए की सरकार बना दी गई है.उन्होंने सवाल उठाया कि,जब पूछा जाता है कि किसने सरकार बना दी, तो जवाब मिलता है कि ऐसा हल्ला है.
उन्होंने तंज कसा कि शायद 1100 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को 10,000 रुपये देकर यह समझ लिया गया है कि बिहार की जनता बिक जाएगी.लेकिन बिहार की जनता कोई खरीदने की चीज़ नहीं है.हम बता देना चाहते हैं कि बिहार के लोग बिकने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं.
20 साल से सत्ता में नीतीश, 10 साल से मोदी – अब जनता थक चुकी है
माले महासचिव ने कहा कि बीते दो दशकों में बिहार की जनता ने बहुत कुछ सहा है.20 साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं, 2014 से मोदी जी हैं, लेकिन अब लोगों के कान ‘विकास’ के नाम पर पक चुके हैं.
उन्होंने जोड़ा कि पटना में फ्लाईओवर और मरीन ड्राइव तो बन गए हैं, लेकिन गांवों में जाकर देखिए — विकास के नाम पर सिर्फ बकवास मिलेगा.
बिहार में ‘महाजंगलराज’, मोकामा हत्याकांड इसका उदाहरण
दीपंकर ने कहा कि एनडीए जंगलराज का डर दिखाता है, जबकि असल में आज बिहार में ‘महाजंगलराज’ चल रहा है.उन्होंने कहा कि मोकामा में दुलारचंद्र यादव की हत्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. एक तरफ डर दिखाते हैं, दूसरी तरफ हत्या कराते हैं — यह कैसा राज है?
घर-घर मोदी नहीं, हर घर नौकरी चाहिए
माले नेता ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ सत्ता बदलने का नहीं, बल्कि दिशा बदलने का चुनाव है.
उन्होंने कहा — भाजपा कहती है घर-घर मोदी, लेकिन हम कहते हैं हर घर नौकरी. INDIA गठबंधन का साझा संकल्प यही है कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले। यही असली विकास है.
पैसा कहां से आएगा? – भाजपा के सवाल पर पलटवार
दीपंकर ने कहा कि भाजपा हमेशा पूछती है कि नौकरी और रोजगार के लिए पैसा कहां से आएगा.पैसा हमारे टैक्स से ही तो आता है, जो सरकार के खजाने में जाता है. लेकिन वह पैसा जनता पर नहीं, अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों पर खर्च किया जाता है. अगर राजनीतिक इच्छा शक्ति हो, तो हर गरीब को आवास और हर परिवार को रोजगार मिल सकता है.
वोट नहीं दोगे तो बिजली काट देंगे – यह धमकी नहीं चलेगी
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा-जदयू के कुछ नेता जनता को धमकाते हैं कि अगर वोट नहीं दोगे, तो बिजली का कनेक्शन काट देंगे.
उन्होंने कहा — जब हमारी सरकार बनेगी, तो हर गरीब को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. जनता को धमकी नहीं, अधिकार चाहिए.
ये भी पढ़े :एनडीए के घोषणापत्र का मतलब जुमलापत्र: राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन
ये भी पढ़े :EBC समाज का तेजस्वी पर भरोसा, सैकड़ों ने थामा राजद का हाथ
संविदा कर्मियों की स्थायी नौकरी और सम्मान की गारंटी
उन्होंने कहा कि आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी, प्रहरी, दफादार, चौकीदार जैसे लाखों कर्मी सरकार के लिए काम करते हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं करती.
हमारी सरकार आएगी तो इन सबकी नौकरी पक्की की जाएगी.जीविका दीदीयों को भी स्थायी रोजगार और उचित वेतन मिलेगा. उन्होंने वादा किया.
भाजपा असली मुद्दों से भागती है
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा को असली मुद्दों — रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की हालत — पर बात करना पसंद नहीं.वे 100 साल पुरानी बातें करेंगे, मंदिर-मस्जिद की चर्चा करेंगे या झूठे सपने दिखाएंगे. लेकिन बिहार अब ऐसे झांसे में नहीं आएगा.
बिहार में बदलाव की गूंज
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में हवा बदल चुकी है। INDIA गठबंधन के सात दल पहले से ज्यादा मजबूत हैं और जनता के असली मुद्दों को लेकर मैदान में हैं.
बिहार में बदलाव की गूंज हर गली-मोहल्ले में सुनाई दे रही है.इस बार जनता अपने वोट से जवाब देगी और महागठबंधन की सरकार बनाएगी.दीपंकर ने कहा.
I am a blogger and social media influencer. I am engaging to write unbiased real content across topics like politics, technology, and culture. My main motto is to provide thought-provoking news, current affairs, science, technology, and political events from around the world.



















