बिहार को मिला महादलित आयोग और ओबीसी आयोग, पीएम मोदी की देन.
तीसरा पक्ष ब्यूरो बगहा (बिहार), 24 अक्टूबर 2025 —बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक भव्य जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के जीवन में सम्मान और सुरक्षा दी है.आज देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है — यह केवल एक गरीब का बेटा ही कर सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा गरीबों, दलितों और पिछड़ों की आवाज़ को सशक्त करने में विश्वास रखती है.बिहार को महादलित आयोग और ओबीसी आयोग जैसी संस्थागत सौगातें प्रधानमंत्री मोदी की देन हैं. उन्होंने कहा.
भाजपा: सेवा और समर्पण की राजनीति
डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका देती है.यह वही पार्टी है जिसने एक गरीब परिवार से आए व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया और आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद पर बैठाया.
उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र जीवित है, जबकि कांग्रेस केवल “परिवारवाद की राजनीति तक सीमित हो गई है.
कांग्रेस में एक ही परिवार से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं, लेकिन भाजपा में हर कार्यकर्ता को समान अवसर मिलता है.उन्होंने जोड़ा.
कृष्ण-सुदामा की मित्रता जैसी है भाजपा की नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सोच भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता से प्रेरित है — जो हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं.
जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण की उंगली पर सुदर्शन चक्र था, उसी तरह बिहार की जनता के हाथों में वोट की ताकत है — यही लोकतंत्र का सुदर्शन चक्र है, डॉ. यादव ने कहा.
राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के छोटे शहज़ादे को खुद नहीं पता कि वो क्या बोल जाते हैं.विदेश जाकर अपनी ही देश की छवि खराब करना उनके स्वभाव में शामिल हो गया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम पूरी दुनिया में सम्मानित है, लेकिन कांग्रेस इसके भी सबूत मांगती रही है.
बिहार की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत पर गर्व
डॉ. यादव ने कहा कि बिहार की भूमि स्वयं में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक है.
उन्होंने कहा, यहीं भगवान कृष्ण के पुत्र साम्ब ने सूर्य मंदिर बनाया, यहीं भगवान बुद्ध का जन्म हुआ और जैन धर्म के कई तीर्थंकरों की तपोभूमि रही है. बिहार से देश को सर्वाधिक आईएएस अफसर मिलते हैं — यह राज्य भारत की बौद्धिक राजधानी रहा है.
राम मंदिर और जनता की आस्था का सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न उठाए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराकर करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया.
उन्होंने कहा, आज बिहार की जनता को यह तय करना है कि वो किसके साथ है — उस पार्टी के साथ जिसने भगवान राम के मंदिर का विरोध किया, या उस नेतृत्व के साथ जिसने वादा निभाया.
ये भी पढ़े :सारण की धरती ने दिया जनादेश का संकेत: डॉ. दिलीप जायसवाल बोले – फिर लौटेगी एनडीए सरकार
ये भी पढ़े :महागठबंधन लचर गठबंधन: रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला
महागठबंधन को उखाड़ फेंकना है
अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि बिहार में विकास, राष्ट्रवाद और सुशासन की जीत सुनिश्चित करें.
यह चुनाव बिहार को पिछड़ेपन से मुक्त कराने और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने का अवसर है। इस बार महागठबंधन को उखाड़ फेंकना है.उन्होंने कहा.
इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद संजय जायसवाल, और उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.
मुख्य बिंदु
बिहार को मिला महादलित आयोग और ओबीसी आयोग, पीएम मोदी की देन.
भाजपा में हर कार्यकर्ता को अवसर, कांग्रेस में सिर्फ परिवारवाद.
गरीबों की मदद के लिए भाजपा कृष्ण-सुदामा की नीति पर चलती है. :डॉ. यादव.
राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की छवि खराब करते हैं: डॉ. यादव.
जनता के हाथ में वोट रूपी सुदर्शन चक्र — महागठबंधन को हराने का आह्वान

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















