आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में बड़ा कदम
तीसरा पक्ष ब्यूरो, पटना, 9 सितंबर बिहार की अर्थव्यवस्था ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नई ऊंचाई हासिल की है. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष राज्य की विकास दर 8.64% दर्ज की गई है, जो देश के कई अन्य राज्यों से बेहतर है. पिछले वर्ष जहां राज्य की जीडीपी 4.89 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं इस बार यह बढ़कर 5.31 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. आने वाले वर्षों में बिहार की जीडीपी के 10 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की संभावना जताई गई है.
बिहार की अर्थव्यवस्था में जबरदस्त उछाल
उपमुख्यमंत्री के अनुसार यह उपलब्धि केवल सरकारी नीतियों का परिणाम नहीं है, बल्कि हर किसान, महिला, युवा और उद्यमी की मेहनत से संभव हुई है.उन्होंने बताया कि आज बिहार हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है.
निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11% वृद्धि
सेवा क्षेत्र में 8.9% की बढ़ोतरी
परिवहन और संचार क्षेत्र में 13% की छलांग
राजकोषीय घाटा 6.2% से घटकर 2.9% तक
हाल ही में हुए निवेशक सम्मेलनों से राज्य को 2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं.आईटी और एथनॉल नीति के तहत नए उद्योगों के स्थापित होने से युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
नई योजनाएं बनीं गेमचेंजर
बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025
100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले उद्योगों को 10 एकड़ जमीन मुफ्त
1,000 से अधिक रोजगार देने वाली कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना
प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता
व्यवसाय की प्रगति पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद
सम्राट चौधरी ने कहा कि ये योजनाएं केवल घोषणाएं नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार की ओर मजबूत कदम हैं.
ये भी पढ़े :बिहार में 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू
ये भी पढ़े :नीतीश-भाजपा गठबंधन पर राजद का हमला
कृषि और जीआई टैग से मिली पहचान
कृषि क्षेत्र में बिहार देश का नेतृत्व कर रहा है.
मक्का, मखाना, लीची, मशरूम और भिंडी के उत्पादन में नंबर वन
16 उत्पादों को जीआई टैग, जिनमें शाही लीची, भागलपुरी सिल्क और मिथिला मखाना प्रमुख हैं
किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ बिहार की ब्रांड वैल्यू राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित
बुनियादी ढांचा और पर्यटन में प्रगति
नबीनगर और बक्सर पावर प्रोजेक्ट
हवाई अड्डों का विस्तार और आधुनिकरण
पर्यटन में जबरदस्त वृद्धि: पहले 69 लाख पर्यटक आते थे, अब संख्या करोड़ों में
विपक्ष पर पलटवार
उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं. लेकिन वास्तविकता यह है कि बिहार की बेटियां सम्मान के साथ आगे बढ़ रही हैं, युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं और हर परिवार बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है.
2047 तक आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य
अंत में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की मजबूत नींव रखी है. सरकार का संकल्प है कि 2047 तक बिहार को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाया जाएगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















