राजनीतिक पार्टियों ने ठगने का काम किया : डॉ. दिलीप जायसवाल
तीसरा पक्ष ब्यूरो,पटना:आज 10 जून को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और बीजेपी मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित वेद व्यास जयंती व मछुआरा सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत में कहा कि निषाद समाज को मजबूत करने के लिए बीजेपी पूरी तरह प्रतिबद्ध है.डॉ. जायसवाल ने दीप जलाकर सम्मेलन की शुरुआत की और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तक तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सहनी समाज को सिर्फ छलने का काम किया है.
निषाद समाज आगे बढ़े,हमारा हर कदम पर आपके साथ:जायसवाल
डॉ. जायसवाल ने कहा कि बाबा गरीबनाथ की पावन धरती और अमर शहीद जुब्बा सहनी की वीरभूमि मुजफ्फरपुर में निषाद समाज का इतना बड़ा हुजूम इस बात का सबूत है कि ये समाज कितना एकजुट है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी हमेशा निषाद समाज को मौके देने के लिए तैयार है.उन्होंने समाज के लोगों से हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने का आह्वान किया और कहा कि मेहनत करो तो कुछ भी पा सकते हो.उन्होंने जोर देकर कहा कि निषाद समाज आगे बढ़े, हमारा पूरा साथ हर कदम पर आपके साथ है.
यह भी पढ़े :-महाकुंभ 2021 की मौतें और मुआवज़ा विवाद
यह भी पढ़े :-झारखंड में “संविधान बचाओ” रैली का जोरदार दौर !
इस सम्मेलन में निषाद समाज के ढेर सारे लोग जुटे और एनडीए पर अपना भरोसा फिर से जताया.इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, विधायक रामसूरत राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी और विवेक कुमार समेत कई बड़े चेहरे मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
मुजफ्फरपुर पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का सुधा डेयरी चौक पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी और विवेक कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। इसके बाद फोरलेन पर बीजेपी नेता विशाल सहनी के नेतृत्व में मेहनती कार्यकर्ताओं ने बड़े प्यार से उनका अभिनंदन किया.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.