बीजेपी-जेडीयू की सरकार: बिहार में अपराध को बढ़ावा, जनता पर अत्याचार – शक्ति सिंह यादव
तीसरा पक्ष ब्यूरो : पटना, 22 अप्रैल 2025 को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कांग्रेस के मीडिया प्रमुख श्री राजेश सिंह राठौर, राजद प्रवक्ता श्री एजाज अहमद, श्री अरुण कुमार यादव और कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी श्री सौरभ सिन्हा की मौजूदगी में कहा कि बिहार में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे गुंडागर्दी और संगठित अपराध का आतंक भी तेजी से बढ़ रहा है.

लालू जी ने समाज में समानता और बेहतर माहौल का निर्माण किया था :शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू जी ने बिहार को कठिनाइयों और चुनौतियों से बाहर निकालकर गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अति-पिछड़ों और दलितों को सम्मान, अधिकार और आत्मसम्मान दिलाया था. उन्होंने इन वर्गों को सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान की और उस दमनकारी व्यवस्था से मुक्ति दिलाई, जहां इन्हें खटिया, मचिया या कुर्सी पर बैठने तक की इजाजत नहीं थी.लालू जी ने समाज में समानता और बेहतर माहौल का निर्माण किया था. लेकिन दुख की बात है कि अब कुछ लोग फिर से पुरानी दमनकारी व्यवस्था को लाने की साजिश रच रहे हैं. ये लोग अपनी कुटिल चालों से गरीबों को सिर झुकाकर जीने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को खुली छूट : शक्ति सिंह यादव
नालंदा के राजगीर में गरीब नाई परिवार के बेटे सुखदेव ठाकुर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उन्होंने दबाव में काम करने से इनकार किया.उनकी गर्दन मरोड़कर पांच गोलियां मारी गईं.वहीं, आरा में एक सत्ता संरक्षित अपराधी बबलू सिंह, जो भाजपा नेता हैं, ने तांडव मचाते हुए सात लोगों पर गोलियां चलाईं, जिसमें तीन की मौत हो गई. बबलू सिंह की उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद और श्री मनोज तिवारी के साथ फोटो उनकी सत्ता से नजदीकी को उजागर करती है.यह स्पष्ट करता है कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को खुली छूट दी जा रही है.
बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाली और मुख्यमंत्री की निष्क्रियता को स्पष्ट करती हैं: शक्ति सिंह यादव
श्री शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीते एक सप्ताह में बिहार में अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जो साबित करता है कि सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण और बढ़ावा दे रहे हैं। पटना के दुजरा में जदयू नेत्री सोनी निषाद की हत्या, सहरसा में चौमिंग व्यवसायी निर्मल साह का सिर काटकर मर्डर, जहां न तो सिर बरामद हुआ और न ही अपराधी पकड़े गए, सीवान में एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला, लेकिन न अपराधी गिरफ्तार हुए और न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की. सीतामढ़ी में राजू कुशवाहा की हत्या, सासाराम में आभूषण व्यवसायी प्रिंस सेठ की हत्या, बेगूसराय में अजीत महतो और दो चौधरी भाइयों की हत्या, जिनके शव सीमेंट की बोरी में मिले, पटना एयरपोर्ट से बिल्डर का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती और आरा में तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट, ये सभी घटनाएं बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाली और मुख्यमंत्री की निष्क्रियता को स्पष्ट करती हैं.
भाजपा बुजदिल जगलर पार्टी है : शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘बुजदिल जगलर पार्टी’ करार देते हुए कहा कि इसने नीतीश कुमार को पूरी तरह घेर लिया है, जिसके चलते जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में जनता का दमन और उत्पीड़न बढ़ गया है. इसीलिए जदयू को अब ‘जनता का दमन, उत्पीड़न करने वाली पार्टी’ के रूप में जाना जा रहा है.ललन सिंह जैसे नेता धमकी देकर प्रधानमंत्री की सभाओं में भीड़ जुटाने में जुटे हैं, जबकि संजय झा, विजय चौधरी, ललन सिंह और डी.के. बॉस जैसे चार व्यक्ति भाजपा को खुश करने में लगे हैं. इन चारों की वजह से जदयू का बिहार में अस्तित्व खतरे में है. बिहार में अपराध का तांडव चरम पर है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग चुप्पी साधे हैं. वे एक अपराधी को ‘कुख्यात’ और अपने करीबी को ‘बाहुबली’ कहकर अपराध को दो नजरियों से देखते हैं. आज बिहार में हालात ऐसे हैं कि कोई नहीं कह सकता कि वह घर सुरक्षित लौटेगा या नहीं.
सत्ता की नाकामी के कारण बिहार त्रस्त है, और नागपुरिया विचारधारा से प्रेरित लोग ऊंच-नीच का भेदभाव बढ़ा रहे हैं.लेकिन ऐसे लोगों को समझ लेना चाहिए कि बिहार में उनकी साजिशें नहीं चलेंगी.लोग अपराध के इस तांडव से मुक्ति चाहते हैं और तेजस्वी जी पर इसलिए भरोसा करते हैं, क्योंकि वे सच को सामने ला रहे हैं.
नीतीश की डबल इंजन सरकार ने बिहार को ज्ञान की भूमि से गुंडों का गढ़ बनाया: राजेश सिंह राठौर
बिहार को अपराध और गुंडागर्दी का अड्डा बना दिया है !

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख राजेश सिंह राठौर ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में आरा में नरसंहार जैसी घटनाएं हो रही हैं.नीतीश कुमार का शासन गुंडों और माफियाओं का राज बन गया है, जिसने ज्ञान, शौर्य और गौरव की भूमि बिहार को अपराध और गुंडागर्दी का अड्डा बना दिया है. बिहार में अपराध का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अपराध 323% बढ़ गया है. जहां 2005 से पहले प्रतिवर्ष 1,07,664 अपराध दर्ज होते थे, वहीं डबल इंजन सरकार के तहत 2022 तक यह आंकड़ा बढ़कर 3,47,835 हो गया है. यानी हर दिन 953 अपराध हो रहे हैं. हत्या के प्रयास में 262% और जघन्य अपराधों में 206% की वृद्धि हुई है. नीतीश सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध 336% बढ़े हैं, जिससे बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बच्चों के खिलाफ 62,830 अपराध की घटनाएं दर्ज हुई हैं. दलित उत्पीड़न के मामले में बिहार उत्तर प्रदेश के बाद देश में दूसरे स्थान पर है. बढ़ते अपराधों और जघन्य घटनाओं के कारण बिहार को देश में अपराध का दूसरा सबसे बड़ा गढ़ माना जा रहा है.
श्री राजेश सिंह राठौर ने कहा कि जब सत्ता द्वारा अपराधियों को फंसाने के बजाय बचाने की कार्रवाई की जाएगी, तो अपराधों का ग्राफ स्वाभाविक रूप से बढ़ेगा.अपराधियों को यह भरोसा है कि सत्ता उनका संरक्षण कर रही है, जिससे शासन और प्रशासन का मनोबल कमजोर हुआ है.इसके परिणामस्वरूप, अपराधियों को मिलने वाली सजा में कमी आई है, क्योंकि जांच के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जाता है.

I am a blogger and social media influencer. I am engaging to write unbiased real content across topics like politics, technology, and culture. My main motto is to provide thought-provoking news, current affairs, science, technology, and political events from around the world.