बिहार की सियासत में बड़ा फेरबदल, पूर्व विधान पार्षद राम कुमार सिंह अब राजद के साथ
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 22 अक्टूबर 2025 बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान पार्षद रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंह ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर लिया है .

पटना स्थित राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में आयोजित एक सादे लेकिन महत्वपूर्ण समारोह में यह शामिल होना हुआ.इस दौरान तेजस्वी यादव ने पार्टी का पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया और उन्हें राजद परिवार में शामिल होने पर बधाई दिया है.
ये भी पढ़े:आदर्श चुनाव या अदर्श व्यवहार? जाले विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पर साड़ी, घड़ी और पैसे बांटने का आरोप
ये भी पढ़े:अखिलेश यादव ने यमुना में डाले गए केमिकल पर गंभीर सवाल उठाए
राम कुमार सिंह के साथ उनके सुपुत्र, प्रतिष्ठित डॉक्टर और पूर्व प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम तथा अंजय गौतम ने भी राजद का दामन थामा. तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा कि राजद परिवार में इन अनुभवी और ऊर्जावान नेताओं का जुड़ना पार्टी की विचारधारा और संगठन को और मजबूत करेगा.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि भाजपा से जुड़े कई नेता अब सामाजिक न्याय, समता और विकास की नीतियों से प्रभावित होकर राजद से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की नीतियों और नेतृत्व में जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.आने वाले समय में और भी कई महत्वपूर्ण चेहरे पार्टी में शामिल होंगे.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में राजनैतिक समीकरणों के इस दौर में राम कुमार सिंह जैसे अनुभवी नेताओं का राजद में शामिल होना आगामी चुनावी परिदृश्य पर असर डाल सकता है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















