कांग्रेस दलित, शोषित और वंचित समाज का कर रही है अपमान — गुरु प्रकाश

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

दलित समाज का अपमान कांग्रेस की आदत बन गई है !

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 18 अक्टूबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आज कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि,कांग्रेस दलित, शोषित और वंचित समाज का लगातार अपमान कर रही है.उन्होंने पटना भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इंडी गठबंधन के.सामंतवादी चरित्र को उजागर किया और कहा कि इस गठबंधन में दलितों के सम्मान की कोई गारंटी नहीं है.

दलित समाज का अपमान कांग्रेस की आदत बन गई है

गुरु प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, जो दलित समाज से आते हैं, के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार हो रहा है.
उन्होंने कहा, पहले राजेश राम को पटना एयरपोर्ट पर मारपीट और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, और अब वही व्यवहार मुकेश सहनी के साथ भी दोहराया जा रहा है. यह महागठबंधन की सोच और उनके दलित विरोधी रवैये को दर्शाता है.

शरद यादव के बेटे तक की नहीं हुई सुनवाई

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि समाजवाद के पुरोधा स्वर्गीय शरद यादव ने मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू कराने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन आज उनके पुत्र को टिकट तक नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा ,जो परिवार सामाजिक न्याय की राजनीति का प्रतीक रहा, उनके बेटे की भी अनदेखी की जा रही है. न मुकेश सहनी की सुनी जा रही है, न शरद यादव के बेटे की, और न ही कांग्रेस अध्यक्ष की इज्जत बरकरार रखी जा रही है.

इंडी गठबंधन का चेहरा सामंतवादी

गुरु प्रकाश ने महागठबंधन की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि,इंडी गठबंधन का चाल, चेहरा और चरित्र पूरी तरह सामंतवादी हो चुका है.
उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधन में दलित, वंचित और पिछड़े समाज के सम्मान की कोई जगह नहीं है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,बिहार के दलित, शोषित और वंचित समाज ने यह सब देखा है, और 14 नवंबर को वे इन सामंतवादी ताकतों को जवाब देंगे.

ये भी पढ़े:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक
ये भी पढ़े:एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन उत्सव: बिहार चुनाव में दिखी राष्ट्रीय नेताओं की ताकत

बिहार लोकतंत्र की जननी है

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार हमेशा लोकतंत्र का मार्गदर्शन करता आया है.
उन्होंने कहा,राजद और कांग्रेस दोबारा वही सामंतवाद और आपातकाल की राजनीति लाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है. वे ऐसी ताकतों को सत्ता के आसपास भी नहीं फटकने देंगे.

निष्कर्ष

गुरु प्रकाश के बयान ने महागठबंधन के अंदर दलित नेतृत्व के प्रति कथित असम्मान के मुद्दे को फिर से उभार दिया है.
भाजपा इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव में दलित सम्मान और सामाजिक न्याय की लड़ाई के रूप में पेश करने की रणनीति पर काम करती दिख रही है.

Trending news

Leave a Comment