लालू परिवार ने मुसलमानों को जानबूझकर पीछे रखा — दानिश

| BY

Ajit Kumar

बिहार
लालू परिवार ने मुसलमानों को जानबूझकर पीछे रखा — दानिश

मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से भी कतराए लालू यादव

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 अक्टूबर — बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने एक बार फिर लालू यादव परिवार और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है.उन्होंने कहा कि बिहार में मुसलमानों के पिछड़ेपन के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार लालू परिवार है, जिसने दशकों तक मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है.

दानिश इकबाल ने कहा है कि,आज जब बिहार की राजनीति में मुसलमान समाज के किसी शिक्षित और सक्षम चेहरे को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जा सकता था, तब भी लालू परिवार ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.यह साबित करता है कि ये लोग मुसलमानों को आगे बढ़ता देखना ही नहीं चाहते.

उन्होंने कहा कि लालू यादव परिवार और कथित धर्मनिरपेक्ष दल वास्तव में मुसलमान कौम के दुश्मन हैं.उन्होंने जानबूझकर मुस्लिम समाज को शिक्षा, रोजगार और विकास से दूर रखा ताकि वे हमेशा राजनीतिक गुलामी में बंधे रहें.
दानिश ने सवाल उठाया कि,अगर मुसलमान नौजवान तालीम हासिल करेगा, रोजगार पाएगा और मुख्यधारा से जुड़ेगा तो फिर लालू परिवार का झोला कौन ढोएगा?

भाजपा नेता ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने ही मुस्लिम समाज को वास्तविक रूप से मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है.उन्होंने कहा कि वक्फ कानून बनाकर एनडीए ने यतीमों, बेवाओं और गरीबों को उनका हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया.
दानिश के अनुसार, राजद और उसके सहयोगी दलों का इस कानून का विरोध यह दर्शाता है कि वे नहीं चाहते कि मुसलमान समाज तरक्की करे या आत्मनिर्भर बने.

ये भी पढ़े :वीआईपी और राजद के सैकड़ों नेताओं ने थामा कमल, भाजपा में बड़ा राजनीतिक समावेश
ये भी पढ़े :बिहार राजनीति में बड़ा झटका RJD को, प्रतिमा कुशवाहा ने थामा भाजपा का दामन

अंत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमान अब जागरूक हो चुके हैं.वे समझ चुके हैं कि जो लोग दशकों तक,धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीति करते रहे, उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया — न कि समुदाय का.

Trending news

Leave a Comment