एनडीए को प्रचंड बहुमत का भरोसा
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 27 सितंबर—बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रफ्तार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को पटना के कई इलाकों में घर-घर जाकर जनता से मुलाकात की. उन्होंने न केवल लोगों से सीधा संवाद किया बल्कि “स्वदेशी अपनाने” का भी आह्वान किया.

पटना की गलियों में धर्मेंद्र प्रधान का अभियान
धर्मेंद्र प्रधान आज आदर्श चौक, पश्चिमी पटेल नगर और दीघा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने आम नागरिकों से मिलकर उनकी राय जानी. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ पर लोगों से प्रतिक्रिया भी ली.
जनसंपर्क के दौरान प्रधान पूरी तरह सहज अंदाज में लोगों से घुलते-मिलते दिखे. कई स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने भाजपा के इस “घर-घर अभियान” की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से नेताओं और जनता के बीच की दूरी कम हुई है.
स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर
धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संवाद में खासकर स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनता की भागीदारी पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों और छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करना ही आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र है.
एनडीए को बहुमत पर भरोसा
जनसम्पर्क यात्रा से उत्साहित धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,बिहार की जनता ने जिस स्नेह और समर्थन का परिचय दिया है, उससे यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है.
ये भी पढ़े:अखिलेश यादव ने भाजपा की जीएसटी नीति को बताया, गोलमाल
ये भी पढ़े:सीमांचल में ओवैसी की एंट्री: क्यों मची बिहार की सियासत में खलबली?
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
इस मौके पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी साथ रहे। पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और विधान पार्षद एवं राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने धर्मेंद्र प्रधान के इस अभियान में भागीदारी की.
निष्कर्ष
बिहार में भाजपा और एनडीए के लिए जनता का मूड किस दिशा में जा रहा है, यह आने वाला चुनाव तय करेगा. लेकिन धर्मेंद्र प्रधान का यह जनसंपर्क और “स्वदेशी अपनाने” का संदेश जनता के बीच चुनावी माहौल को और तेज करने वाला साबित हो रहा है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















