गिरिराज सिंह पर राजद का पलटवार: बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं मिला? – एजाज अहमद का सवाल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
गिरिराज सिंह पर राजद का पलटवार: बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं मिला? – एजाज अहमद का सवाल

बिहार को फिसड्डी बनाने में भाजपा-जदयू जिम्मेदार

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 09 सितम्बर 2025 – बिहार की राजनीति में गरमी उस समय बढ़ गई जब केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के हालिया बयान पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने मंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए के नेताओं की बौखलाहट अब उनके बयानों में साफ झलक रही है.

एजाज अहमद ने कहा कि, वोटर अधिकार यात्रा में जिस तरह बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया है. उससे भाजपा घबराई हुई है.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुद्दों से भटकाने और जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्म और भ्रम की राजनीति कर रही है.

संविधान पर भरोसा नहीं भाजपा नेताओं को

राजद प्रवक्ता ने गिरिराज सिंह के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को,अर्बन नक्सल बताया है. एजाज ने कहा – नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक पद है. ऐसे बयान यह साबित करता हैं कि भाजपा नेताओं को न तो संविधान पर भरोसा है और न ही लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान है.

बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं?

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से बड़ा सवाल पूछते हुये उन्होंने कहा कि जब देश के अलग अलग राज्यों में नौ टेक्सटाइल पार्क खोला गया है तो, बिहार को इससे वंचित क्यों रखा गया है आखिर बिहार में क्यों नहीं ?उन्होंने कहा कि – केंद्र की भाजपा सरकार ने 11 साल में करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन वास्तविकता यह है कि अब तक सिर्फ साढ़े आठ लाख नौकरियां ही दी गई हैं. यह भाजपा की रोजगार नीति की सच्चाई उजागर करता है.

ये भी पढ़े :अखिलेश यादव का मतदाताओं से आह्वान: लोकतंत्र की रक्षा करें, अधिकारों के पक्ष में वोट डालें”
ये भी पढ़े :पंजाब बाढ़ राहत: अरविंद केजरीवाल ने CM भगवंत मान के फैसलों को बताया ऐतिहासिक

बिहार को फिसड्डी बनाने में भाजपा-जदयू जिम्मेदार

राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 20 वर्षों की, डबल इंजन सरकार ने बिहार को हर क्षेत्र में पिछड़ा बना दिया है. उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और मानव विकास सूचकांक में बिहार देश के सबसे पीछे रहने वाले राज्यों में है.

गुजरात को केंद्र से बार-बार फंड और मदद मिलती है, लेकिन बिहार के साथ अन्याय किया जाता है. न विशेष राज्य का दर्जा, न ही कोई विशेष पैकेज — यही बताता है कि भाजपा की बिहार के प्रति क्या मानसिकता है:एजाज ने कहा.

जनता मुद्दों पर करेगी फैसला

एजाज अहमद का कहना है कि भाजपा नफरत की राजनीति कर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है.बिहार की जनता मुद्दों के आधार पर फैसला करेगी और यही बेचैनी भाजपा और जदयू नेताओं के बयानों में दिख रही है.

Trending news

Leave a Comment