बोले, तेजस्वी विकास पर वाद-विवाद के लिए आएं
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 अक्टूबर — भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आज पटना में प्रेस वार्ता के दौरान राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया है.उन्होंने कहा कि 2005 से पहले का बिहार और आज का बिहार – दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है.राजद शासन में जहां कट्टा, छर्रा और अंधकार का दौर था, वहीं आज का बिहार विकास की राह पर अग्रसर है.
गुरु प्रकाश ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी कि वे या उनकी पार्टी का कोई विद्वान प्रवक्ता विकास के मुद्दे पर वाद-विवाद (डेबेट) के लिए सामने आए. उन्होंने कहा कि,
तेजस्वी यादव खुद समय और स्थान तय कर लें.भाजपा युवा मोर्चा का कोई भी नेता तैयार है.बिहार के विकास पर सार्वजनिक चर्चा होनी चाहिए, ताकि जनता सच्चाई जान सके.
राजद ने बिहार को अंधकार में रखा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और रेलवे – सभी क्षेत्रों में अंधकार छाया हुआ था.
राजद शासन में बिहार सिर्फ अंधेरे में था.आज पूरे प्रदेश में रोशनी है, बिजली है, विकास है.
उन्होंने कहा.
गुरु प्रकाश ने तंज कसा कि उस दौर में रेलवे के दो होटल रेल मंत्री ने अपने दोस्तों को सौंप दिए थे और छठ जैसे पर्व पर लोग कष्ट में यात्रा करते थे.
पटना मेट्रो से लेकर जल जीवन मिशन तक — बदलाव साफ है
भाजपा नेता ने दस प्रमुख विकास बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पटना मेट्रो का शिलान्यास और उद्घाटन, बरौनी कारखाने का पुनः संचालन, बक्सर थर्मल प्लांट की शुरुआत, और नालंदा विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं ने बिहार को नई दिशा दी है.
उन्होंने कहा कि,
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की वह रफ्तार पकड़ी है जो पहले कभी नहीं थी.किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन ने गांव-गरीब-किसान के जीवन में सुधार लाया है.
शरद यादव के बेटे को नहीं, शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट!
राजनीतिक हमले को तेज करते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि राजद की राजनीतिक प्राथमिकताएं विकास नहीं, अपराध को बढ़ावा देना हैं.
राजद ने समाजवादी नेता शरद यादव के पुत्र को टिकट नहीं दिया, लेकिन दुर्दांत अपराधी शहाबुद्दीन के पुत्र को टिकट दिया. यही उनकी सोच का प्रतीक है,
उन्होंने कहा.
राजद आज विकास की बात कर रहा, यह ही बदलाव है
गुरु प्रकाश ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि,
जो राजद कभी कट्टा और छर्रा की बात करता था, आज विकास की चर्चा कर रहा है — यही असली परिवर्तन है. प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार ने बिहार को बुनियादी ढांचे, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में मजबूत बनाया है.
इस प्रेस वार्ता में बिहार भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू भी मौजूद रहे.
गुरु प्रकाश के इस बयान से बिहार की सियासत में एक नई बहस शुरू हो गई है — क्या विकास पर सीधी बहस के लिए तेजस्वी यादव चुनौती स्वीकार करेंगे?
ये भी पढ़े:बिहार राजनीति में बड़ा झटका RJD को, प्रतिमा कुशवाहा ने थामा भाजपा का दामन
ये भी पढ़े:सारण की धरती ने दिया जनादेश का संकेत: डॉ. दिलीप जायसवाल बोले – फिर लौटेगी एनडीए सरकार
मुख्य बिंदु
गुरु प्रकाश ने तेजस्वी को विकास पर वाद-विवाद की चुनौती दी.
कहा — राजद ने बिहार को अंधकार में रखा.
पटना मेट्रो, बरौनी कारखाना, बक्सर थर्मल प्लांट को बताया विकास की मिसाल.
राजद पर आरोप — शरद यादव के पुत्र की अनदेखी, शहाबुद्दीन के पुत्र को टिकट.
भाजपा प्रवक्ता बोले — अब बिहार कट्टा से नहीं, विकास से पहचाना जाता है.
मेरा नाम रंजीत कुमार है और मैं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) हूँ. मैं महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर गहन एवं विचारोत्तेजक लेखन में रुचि रखता हूँ। समाज में व्याप्त जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित तथा पठनीय शैली में प्रस्तुत करना मेरा मुख्य उद्देश्य है.
लेखन के अलावा, मूझे अकादमिक शोध पढ़ने, सामुदायिक संवाद में भाग लेने तथा समसामयिक सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करने में गहरी दिलचस्पी है.













