कदमकुआं में INDIA गठबंधन की साझा संकल्प पत्र उपसमिति की बैठक

| BY

Kumar Ranjit

बिहार
कदमकुआं में INDIA गठबंधन की साझा संकल्प पत्र उपसमिति की बैठक

12 जुलाई को समन्वय समिति के सामने रखे जाएंगे प्रस्ताव

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना ,10 जुलाई :इंडिया गठबंधन की साझा संकल्प पत्र उपसमिति की तीसरी बैठक आज माले राज्य कार्यालय, कदमकुआं में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता माले की मीना तिवारी ने किया. उपसमिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में माले से मीना तिवारी और अभ्युदय, राजद से प्रो. अनवर पाशा, कांग्रेस से अमिताभ दुबे, डॉ. करुणा सागर, प्रो. शिवजतन ठाकुर और डॉ. जगदीश प्रसाद, वीआईपी से मोहम्मद नुरुल होदा और प्रो. दिनेश सहनी, तथा माकपा से सर्वोदय शर्मा शामिल हुए.

यह उपसमिति की तीसरी बैठक थी, जिसमें साझा संकल्प पत्र के विभिन्न मुद्दों और बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया.और तय किया गया कि 12 जुलाई को उपसमिति अपने सुझाव और मसौदे समन्वय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

Trending news

Leave a Comment