पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में भाजपा को मिली नई ताकत
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 अगस्त – बिहार की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम के तहत जन सुराज के पश्चिम चंपारण प्रभारी विकास सिंह और गोपालगंज जिले के सफापुर पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ अध्यक्ष मंटू कुमार सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. इन दोनों नेताओं का भाजपा में शामिल होना आगामी चुनावों से पहले पार्टी की संगठनात्मक ताकत को बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विकास सिंह और मंटू कुमार सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाया इस अवसर पर उन्होंने दोनों नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी की नीति, सिद्धांत और राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर लगातार युवा और क्षेत्रीय नेतृत्व भाजपा से जुड़ रहा है.
डॉ. जायसवाल ने विश्वास जताया कि विकास सिंह की सांगठनिक क्षमता और मंटू सिंह की स्थानीय लोकप्रियता से विशेष रूप से पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिलों में भाजपा की पकड़ और मजबूत होगा उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा राजनीति को सेवा का माध्यम मानता है और पार्टी से जुड़ने वाले नए नेता भी इसी भावना को आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़े:संस्कृत दिवस समारोह में डॉ. दिलीप जायसवाल ने संस्कृत भाषा के महत्व को रेखांकित किया
गौरतलब है कि विकास सिंह जन सुराज अभियान में पश्चिम चंपारण के प्रभारी के तौर पर सक्रिय रहे हैं.जबकि मंटू कुमार सिंह स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली मुखिया और मुखिया संघ के अध्यक्ष के रूप में अपनी पहचान बना चुका हैं. इनके भाजपा में आने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है.
भाजपा की यह रणनीति आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र क्षेत्रीय नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.