अमित कुमार पासवान, अनिता कुमारी समेत सैकड़ों समर्थक शामिल
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 19 अक्टूबर 2025—बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का जनाधार लगातार मजबूत होता जा रहा है. आज पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में जन सुराज और जननायक लोक दल से जुड़े कई प्रभावशाली नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिससे एनडीए खेमे को एक नई ऊर्जा मिली है.
इस मौके पर जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता सह वेंडर्स एसोसिएशन के राज्य समन्वयक डॉ. अमित कुमार पासवान, मानस भूमि विद्यालय (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) की निदेशक एवं पूर्व जिला पार्षद अनिता कुमारी, तथा जन सुराज के संस्थापक सदस्य कर्मवीर कुशवाहा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया.
इसी समारोह में जननायक लोक दल पार्टी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन को समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह जुड़ाव केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विकसित बिहार के संकल्प का प्रतीक है.

एनडीए के पक्ष में बढ़ रहा जनसमर्थन
डॉ. जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा,
महागठबंधन सत्ता की दुकानदारी चाहता है, जबकि एनडीए बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि जनता अब इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी है कि जो गठबंधन सीट बंटवारे पर भी सहमति नहीं बना सकता, वह राज्य में स्थिर सरकार चलाने में असमर्थ है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि इस बार जनता स्थिर, सक्षम और विकासोन्मुख सरकार के लिए एनडीए को ही जनादेश देगी.
अंबेडकर छात्रावास के युवा भी भाजपा से जुड़े
भाजपा के इस मिलन समारोह में अंबेडकर छात्रावास से जुड़े कई युवा कार्यकर्ताओं,आशुतोष पासवान, विकास कुमार, राहुल कुमार, टिंकू कुमार, नीतीश कुमार, कृष्णा पासवान, शिबू कुमार, तरुण कुमार और गौतम कुमार,ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन युवाओं की भागीदारी से भाजपा के सामाजिक समीकरण और अधिक सशक्त होंगे.
दलित-पिछड़ा वर्ग में भाजपा का बढ़ता असर
हाल के दिनों में भाजपा ने दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने पर खास ध्यान दिया है.
डॉ. जायसवाल ने कहा,
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आज सोशल मीडिया पर दलित समाज से माफी मांगनी पड़ रही है. यह बताता है कि महागठबंधन की सोच अब भी सामंती और भेदभावपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत को आगे रखा है, और यही कारण है कि विभिन्न सामाजिक तबकों के नेता आज स्वेच्छा से भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
चुनावी माहौल में एनडीए का पलड़ा भारी
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, जन सुराज और जननायक लोक दल जैसे संगठनों का भाजपा में शामिल होना या समर्थन देना एनडीए के लिए रणनीतिक बढ़त साबित हो सकता है.
भाजपा नेतृत्व का मानना है कि यह समर्थन न केवल संगठनात्मक तौर पर, बल्कि जनभावनाओं के स्तर पर भी गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाएगा.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम के अंत में कहा कि,
बिहार की जनता अब तय कर चुकी है कि विकास की रफ्तार को रोकने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर रखना है. इस बार बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़े :PM मोदी की एंट्री से गरम हुआ बिहार चुनाव 2025!
ये भी पढ़े :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक
मुख्य बिंदु:
अमित कुमार पासवान, अनिता कुमारी, कर्मवीर कुशवाहा ने थामा कमल
जन सुराज और जननायक लोक दल के कई नेता भाजपा में शामिल
अंबेडकर छात्रावास के युवा कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा जॉइन की
जननायक लोक दल ने भाजपा-एनडीए को दिया समर्थन
डॉ. दिलीप जायसवाल बोले,महागठबंधन सत्ता नहीं, बिहार का विकास चाहता है एनडीए

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















